Kangana Ranaut Lock Upp Contestant: कंगना रनौत के लॉक अप शो में कौन कौन से कंटेस्टेंट नज़र आने वाले हैं? जानिए फाइनल लिस्ट

author-image
Swati Bundela
New Update


Kangana Ranaut Lock Upp Contestant: एक्ट्रेस कंगना रनौत का रियलिटी शो रिलीज़ होने के लिए तैयार है और जल्द ही रिलीज़ होने वाला है। यह शो में 16 कंटेस्टेंट होने वाले है जो कि 72 दिन के लिए जेल के अंदर रहेंगे। इस शो के अभी तक 2 कंटेस्टेंट फाइनल हो चुके है एक है निशा रावल और एक है मुनावर फारुकी।

Advertisment

निशा रावल इनके हस्बैंड करण महरा के साथ कंट्रोवर्सी को लेकर काफी दिनों तक चर्चा में रही है। इन्होंने इनके पति महरा पर डोमेस्टिक वायलेंस का केस दर्ज कराया था और इनकी फोटोज भी वायरल हुई थी जिन में इनके सर पर चोट लगी हुई थी।

इस शो के दूसरे फाइनल कंटेस्टेंट मुनावर फारुकी ने काफी तबाही मचा दी है। यह मुनावर वो हैं जो कि कंगना के खिलाफ कई बार ट्वीट करते पाए गए हैं। इन्होंने ट्विटर पर कंगना को पहले राइट विंग की गुंडी भी कहा है। जबसे मुनावर का नाम लॉक अप शो के लिए फाइनल हुआ है तबसे ही इनके पुराने ट्वीट लोग फिर से रीट्वीट करने लगे हैं।

मुनावर ने इस शो को लेकर कहा कि इस शो के आने से हम जिस तरीके का कंटेंट OTT पर अभी तक दिखाते आये हैं वो बदल जाएगा। हलाकि यह बहुत मुश्किल और चैलेंजिंग जर्नी होने वाली है मेरे लिए लेकिन मैं खुश हूँ कि मुझे मौका मिला अपने आप को रियल दिखाने का एक ऐसे रियल सेट अप में।

Advertisment

यह शो का ट्रेलर 27 फरवरी को रिलीज़ होगा और OTT प्लेटफार्म MX प्लेयर पर रिलीज़ किया जाएगा। इसके टीज़र में कंगना कहती हुई नज़र आयी और कहा कि इस शो में इनके हिज़ाब से रूल्स होंगे।

यह शो इस महीने से शुरू होगा और OTT प्लेटफार्म MX प्लेयर पर रिलीज़ किया जाएगा। कंगना इस शो के टीज़र में कहती नज़र आयी कि यह इस शो में कंटेस्टेंट को लॉक अप बंद करेंगी और फिर उनके हिज़ाब से वह यहाँ चलेंगे।


न्यूज़