Kangana Ranaut Lock Upp Teaser Out: कंगना रनौत का नया रियलिटी शो लॉक अप का टीज़र हुआ आउट

author-image
Swati Bundela
New Update


कंगना रनौत ने आज इनके नए शो लॉक अप का टीज़र आज रिलीज़ हो गया है। इस शो को कंगना खुद होस्ट करेंगी और इसका सेट अप एकदम जेल जैसा है। यह शो इस महीने से शुरू होगा और OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाएगा।

Kangana Ranaut Lock Upp Teaser Out

Advertisment

कंगना रनौत ने इस शो को सभी शो को बाप कहा है और इसका पोस्टर और टीज़र भी आउट हो चुका है। यह शो 27 फरवरी को रिलीज़ होगा और OTT प्लेटफार्म MX प्लेयर पर रिलीज़ किया जाएगा। इसके टीज़र में कंगना कहती हुई नज़र आयी और कहा कि इस शो में इनके हिज़ाब से रूल्स होंगे।

कंगना रनौत का लॉक अप शो किस बारे में है?

इस में यह एकदम विलन वाले अवतार में दिख रही हैं। कंगना ने कहा यह हमेशा से किसी न किसी कंट्रोवर्सी में फस्ती आयी हैं। इस में यह कहती हैं कि इस शो में यह साल के सबसे कंट्रोवर्सिअल 16 लोगों को लेकर आएंगे। कंगना कहती हैं यह मेरा जेल है और इस में आपके बाप और भाई का पैसा काम नहीं आएगा। यह शो 72 दिन का होगा और एक सर्वाइवल शो होगा।

इस शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर होने वाली हैं और इन्होंने बताया कि यह शो एक इंटरनेशनल शो से इंस्पायर होकर बनाया गया है। इस शो की होस्ट का इस शो के कंटेस्टेंट को निकलने में 50% राइट दिया जाएगा।

कंगना रनौत ने हिजाब कंट्रोवर्सी को लेकर क्या कहा?

Advertisment

बुर्खा और हिजाब को लेकर अभी इंडिया में सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी चल रही है। यह मामला कर्नाटक के कुछ कॉलेज स्टूडेंट के हिजाब पहनने से शुरू हुआ और आज दिल्ली के सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। इस मामले को लेकर सभी अपनी अपनी राय सामने रख रहे हैं और अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना भी इसको लेकर खुलकर बोली।  इस पर इन्होंने लिखा कि बीते वक़्त से हिस्ट्री से सीखें न कि उसे दोहराएं। “अगर हिम्मत दिखाना चाहते हो तो अफ़ग़ानिस्तान में बुर्खा न पहनकर दिखाएं। अपने आप को आजाद करें न कि कैद।”


न्यूज़ एंटरटेनमेंट