/hindi/media/media_files/HT34hO1lAlamvl3eWN91.png)
Kangana Ranaut Mocks Rahul Gandhi: देश में विपक्ष ने सत्ता पार्टी के खिलाफ कई खुलासे किए हैं, जिसके बाद से राजनीतिक माहौल बहुत गर्म हो गया है। आज, यानी सोमवार को, विपक्ष के 300 सांसदों ने संसद भवन से लेकर चुनाव आयोग के दफ़्तर तक मार्च निकाला। यह मार्च चुनाव में वोट चोरी और वोटर वेरिफिकेशन के खिलाफ था। इसमें कई बड़े नेता शामिल हुए। इस दौरान राहुल गांधी को हिरासत में भी ले लिया गया। ऐसे में, राहुल गांधी द्वारा शुरू किए गए इस मार्च के खिलाफ कंगना रनौत का बयान भी सामने आया है। चलिए, पूरी खबर जानते हैं।
Delhi | Earlier today, INDIA bloc MPs held a march from Parliament to the Election Commission of India, to protest against the SIR. The leaders have been detained by Delhi Police.
— ANI (@ANI) August 11, 2025
Pic Source: ANI Picture Service pic.twitter.com/0ATVsiSgCW
EC के विरुद्ध राहुल गांधी का विरोध मार्च, कंगना रनौत ने 'ओवरएक्टिंग' कहकर मज़ाक उड़ाया
एक्टर और बीजेपी की मंडी से सांसद कंगना रनौत ने एक बार फिर राहुल गांधी का मज़ाक उड़ाया है। उन्होंने सत्ता पार्टी के खिलाफ हुए इस मार्च को ‘ओवरएक्टिंग’ बताया। कंगना रनौत ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक न्यूज़ पोस्ट शेयर किया, जिसमें इस मार्च की घटना का ज़िक्र था। इस पोस्ट की कैप्शन में लिखा था कि इंडिया ब्लॉक के कई सांसदों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और संजय राउत जैसे नाम शामिल हैं।
राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा, “सहानुभूति पाने के लिए ओवरएक्टिंग वाला घटिया एक्सप्रेशन” (वह घटिया एक्सप्रेशन के साथ ओवरएक्टिंग कर रहा है क्योंकि वह सहानुभूति हासिल करना चाहता है)।
जानिए मार्च के बारे में
आज संसद भवन से लेकर चुनाव आयोग के दफ़्तर तक विपक्ष की ओर से मार्च निकाला गया, जो ‘वोट चोरी’ और वोटर वेरिफिकेशन के खिलाफ था। इस मार्च को रोकने के लिए पुलिस ने कार्रवाई की। दिल्ली पुलिस ने विपक्ष के इस मार्च को बीच में रोक दिया और कई सांसदों व नेताओं को हिरासत में ले लिया। साथ ही, कई स्थानों पर बैरिकेड भी लगाए गए। इस दौरान अखिलेश यादव ने बैरिकेड हटाकर आगे बढ़ने की कोशिश की। वहीं, प्रियंका गांधी और डिंपल यादव सहित कई सांसदों ने “वोट चोर गद्दी छोड़” के नारे लगाए। दिल्ली पुलिस का कहना है कि इंडिया ब्लॉक ने इस मार्च के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी।
#WATCH | Delhi: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav jumps over a police barricade as Delhi Police stops INDIA bloc leaders marching from the Parliament to the Election Commission of India to protest against the Special Intensive Revision (SIR) of electoral rolls in poll-bound… pic.twitter.com/X8YV4mQ28P
— ANI (@ANI) August 11, 2025