Advertisment

Kangana Ranaut Padma Shree Award: कंगना रनौत को पद्मा श्री अवार्ड मिलने पर कंगना ने कहा उनसे जलने वाले लोगों को मिला जवाब

author-image
Swati Bundela
New Update
Kangana Ranaut Padma Shree Award: कंगना रनौत को आज पद्मा श्री अवार्ड दिया गया है। यह अवार्ड इनको प्रेसिडेंट राम नाथ कोविंद ने दिया है। यह अवार्ड का फंक्शन राष्ट्रपति भवन में रखा गया था और यह चौथा सबसे बड़ा अवार्ड होता है। कंगना रनौत का यह 4th नेशनल अवार्ड था और इसके लिए कंगना ने इंस्टाग्राम के लिए ज़रिये अपनी ख़ुशी जाहिर की है।

Advertisment


इस अवार्ड फंक्शन में सभी सरकारी नेता जैसे कि प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी, यूनियन मिनिस्टर अमित शाह और एक्सटर्नल अफेयर मिनिस्टर S जयशंकर मौजूद थे। इस साल प्रेसिडेंट द्वारा 119 पद्मा अवार्ड दिया जाएंगे। इन में से 11 पद्मा विभूषण, 10 पद्मा भूषण और 102 पद्मा श्री अवार्ड हैं।

Kangana Ranaut Padma Shree Award: कंगना रनौत को पद्मा श्री अवार्ड मिलने पर कंगना ने कहा उनसे जलने वाले लोगों को मिला जवाब

Advertisment


कंगना ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट की और बताया कि इन्होंने शुरुवात से ही बहुत मेहनत की है और इनको 7-8 साल मेहनत करने के बाद सक्सेस मिली थी। इन्होंने बताया कि जब इन्हें मनचाही सक्सेस मिलने लगी उसके बाद इन्होंने देश के लिए काम करना चालू किया। इन्होंने बताया कि इन्होंने पैसे और फेम से ज्यादा दुश्मन कमाए हैं। इन्होंने बताया है कि यह हमेशा देश के विरोधी जैसे कि खालिस्तानी के खिलाफ बात करती आयी हैं।



कंगना ने कहा कि लोग अक्सर उनसे पूछते हैं कि तुम इतने पंगे क्यों लेती हो और हमेशा इतना विरोध क्यों करती हो इससे तुम्हें मिलता क्या है। इसका जवाब अब इन लोगों को इस
Advertisment
अवार्ड के ज़रिये मिलता है जिससे आज उन्हें नवाजा गया है।

कंगना रनौत ने दिवाली के पटाखों को लेकर क्या कहा था?



इससे पहले कंगना रनौत दिवाली को लेकर चर्चा में थीं जब इन्होंने पटाखे चलने को लेकर स्टेटमेंट दिया था। कंगना का स्टेटमेंट सदगुरु के एक वायरल वीडियो के बाद आया है जिस में सदगुरु कह रहे हैं कि छोटे छोटे बच्चे पटाखों के लिए कई महीनों पहले से उत्साहित रहते हैं और ऐसे में उन्हें पटाखे चलाने की ख़ुशी न देना गलत होगा। इससे बेहतर है कि आप आपके बच्चों की यह ख़ुशी न छीने उन्हें पटाखे चलाने दें और खुद दो तीन दिन के गाड़ी की जगह पैदल चलें जिससे प्रदुषण का असर कम हो जाएगा।
एंटरटेनमेंट न्यूज़
Advertisment