कंगना रनौत ने जया बच्चन पर निशाना साधा, बोलीं ‘सबसे बिगड़ैल महिला’

इंस्टाग्राम पर कंगना ने एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने जया बच्चन का एक वीडियो पोस्ट किया था। उस वीडियो में जया बच्चन गुस्से में दिख रही हैं, जब एक व्यक्ति उनके पास आकर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Jaya Bachchan

Photograph: (NDTV)

Kangana Ranaut Renews Feud With Jaya Bachchan Over Viral Selfie Video: कंगना रनौत अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने वोट चोरी को लेकर राहुल गांधी पर तंज कसा था। अब उन्होंने जया बच्चन पर भी निशाना साधा है। जया बच्चन समाजवादी पार्टी की सांसद हैं। जब दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक व्यक्ति उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर था तो उन्होंने धक्का देकर उन्हें वहां से दूर किया और इस दौरान उन्हें थोड़ा गुस्सा भी आ गया। चलिए पूरी खबर जानते हैं।

Advertisment

कंगना रनौत ने जया बच्चन पर निशाना साधा, बोलीं ‘सबसे बिगड़ैल महिला’

इंस्टाग्राम पर कंगना ने एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने जया बच्चन का एक वीडियो पोस्ट किया था। उस वीडियो में जया बच्चन गुस्से में दिख रही हैं, जब एक व्यक्ति उनके पास आकर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। जया बच्चन ने उस व्यक्ति को धक्का देकर पीछे हटाया और कहा, "क्या कर रहे हो आप? यह क्या है?"

Advertisment

कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “सबसे ज्यादा बिगड़ी और खास महिला। लोग उसके बर्ताव और बेवकूफी को इसलिए सहन करते हैं क्योंकि वह अमिताभ बच्चन जी की पत्नी हैं। वह समाजवादी टोपी एक मुर्गी के कंघे जैसी लगती है, और वह खुद एक मुर्गे जैसी दिखती हैं!! यह बहुत ही शर्मनाक और निंदनीय बात है।”

यह पहली बार नहीं है 

Advertisment

कंगना रनौत और जया बच्चन के बीच पहले भी बयानबाजी हो चुकी है। यह पहली बार नहीं है कि वे एक-दूसरे को लेकर विवादित बयान दे रही हैं।

कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री की तुलना ‘गटर’ से की थी, जिस पर जया बच्चन ने कंगना के इन बयानों की कड़ी निंदा की थी। इसके जवाब में कंगना ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा,

“जया जी, क्या आप वही कहेंगी अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता को किशोरावस्था में मारा-पीटा गया, ड्रग्स दिया गया और शोषण किया गया होता? क्या आप वही कहेंगी अगर अभिषेक लगातार बुलिंग और उत्पीड़न की शिकायत करते और फिर एक दिन फांसी पर लटके पाए जाएं? हमारे लिए भी कुछ दया दिखाइए।”

Kangana Ranaut Jaya Bachchan