Kangana Ranaut Talks About Kids & Gangubai: क्या कंगना बदलाव लेने के लिए सही बात कर रही हैं?

author-image
Swati Bundela
New Update


Kangana Ranaut Talks About Kids & Gangubai: कंगना रनौत ने हाल में ही अलिअ भट्ट की फिल्म गंगूबाई में बच्चों की एक्टिंग को फोकस करते हुए पोस्ट किया। इन्होंने बताया कि कैसे फिल्मों का छोटे बच्चों पर असर होता है। आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म गंगूबाई एक सेक्सवर्कर के ऊपर बनी है और रियल लाइफ स्टोरी है। इस में आलिया एकदम बोल्ड नज़र में दिखी और ज्यादातर शूट रेड लाइट एरिया का है।

Advertisment

क्या कंगना बदलाव लेने के लिए सही बात कर रही हैं?

आलिया की इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज़ होने के बाद से कई लोग इनके डायलाग पर वीडियो बना रहे हैं। इस में कई छोटे बच्चे भी शामिल हैं। छोटे बच्चों में इतनी समझ नहीं होती है कि क्या गलत है और क्या सही है इसलिए यह जैसा बड़ों को देखते हैं वैसा ही करते हैं।

एक रील को पोस्ट करते हुए कंगना रनौत ने इनके इंस्टाग्राम पर लिखा। इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची आलिया की फिल्म का डायलाग बोल रही थी और इस में मुँह में बीड़ी भी ली है। कंगना ने पोस्ट करते हुए लिखा ” क्या इस छोटी सी बच्ची को एक सेक्स वर्कर की भूमिका ऐसे बीड़ी मुँह में लेकर और अश्लील डायलॉग बोलकर निभानी चाइए?

फिल्मों पर बच्चों का कैसा असर पड़ता है?

इस वीडियो के ज़रिए कंगना ने एक जरुरी मुद्दों पर फोकस दिखाया है जो कि हम एंटरटेनमेंट के चक्कर में कई बार इग्नोर कर देते हैं। कंगना ने इसके बाद लिखा इस बच्ची बॉडी लैंग्वेज को देखो, क्या इस उम्र में कामुक बनाना सही है? ऐसे ही कई बच्चों को इस्तेमाल किया जाता है। इसके बाद इन्होंने अपनी पोस्ट में स्मृति ईरानी को टैग भी किया। स्मृति ईरानी अभी वीमेन और चाइल्ड मिनिस्ट्री को हेड कर रही हैं।

Advertisment

छोटे बच्चों के दिमाग पर फिल्मों का और भी गहरा असर पढता है क्योंकि वह ऐसा मान लेते है कि जैसा दिखाया जा रहा है वही सही है। इसलिए इस पर खास तौर पर ध्यान देना जरुरी होता है। हर एक चीज़ की उम्र होती है और वो उम्र के हिसाब से ही किया जाए तो शै होता है।


न्यूज़ पेरेंटिंग