Kareena Kapoor & Amrita Arora Corona Positive: करीना कपूर और अमृता अरोरा हुए कोरोना पॉजिटिव

author-image
Swati Bundela
New Update


हाल में ही ऐसी न्यूज़ सामने आयी है कि एक्ट्रेस करीना कपूर और अमृता अरोरा कोरोना के लिए कोरोना पॉजिटिव टेस्ट किए हैं। BMC का कहना है कि इन एक्टर्स को मालूम था कि इनको कोरोना है इसके बावजूद भी यह कई पार्टियों में गए थे और लोगों से मिले थे। इसलिए उन सभी लोगों को RTPCR कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी गयी है जो कि इनके कांटेक्ट में थे।

करीना कपूर और अमृता अरोरा हुए कोरोना पॉजिटिव

Advertisment

करीना कपूर और अमृता अरोरा रिया कपूर की पार्टी में भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव होने के पहले गए थे। यह पार्टी रिया के घर पर ही रखी गयी थी। इस पार्टी में मलाइका अरोरा, करिश्मा कपूर और मसाबा गुप्ता भी थे ऐसा इंडिया टुडे ने कहा है। कोरोना के मामले कम जरूर हुए हैं लेकिन थमे नहीं हैं इसलिए सतर्कता से रहना जरुरी है। करीना और अमृता ने सभी जरुरी प्रीकॉशन्स लिए थे इसके बावजूद भी इनको कोरोना हुआ।

Kareena Kapoor Upcoming Film 

करीना फ़िलहाल आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा में जल्द ही नज़र आने वाली हैं। यह फिल्म बॉलीवुड रीमेक है फ़ोर्ब्सत गंप हॉलीवुड फिल्म की जिसके एक्टर का नाम टॉम हैंक्स है। यह फिल्म अद्वैत चन्दन ने डायरेक्ट की है। यह आमिर खान और करीना कपूर की साथ में तीसरी फिल्म है।

इंडिया में कोरोना के हालात क्या हैं?

आज के एक दिन 13 December 2021 में 7,350 लोग कोरोना के लिए पॉजिटिव टेस्ट कर चुके हैं। इससे कोरोना के टोटल ममले इंडिया में 3,46,97,860 हो गए हैं। इंडिया में फ़िलहाल कोरोना के एक्टिव मामले 91,456 हैं। पिछले 561 दिनों में यह सबसे कम कोरोना के केसेस हैं। इंडिया में अभी तक कोरोना के कारण से 4,75,636 लोगों की जान जा चुकी है।

Advertisment

फ़िलहाल इंडिया में कोरोना से बड़ा खतरा कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट का है। यह कुछ हफ्ते पहले ही इंडिया में आया है और अभी इस पर रिसर्च की जा रही है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह इंडिया में तीसरी लहर का कारण भी बन सकता है ।


सेहत न्यूज़