Kareena Kapoor Maid Corona Positive: करीना कपूर के बाद उनकी मेड को हुआ कोरोना

author-image
Swati Bundela
New Update


Kareena Kapoor Maid Corona Positive: करण जौहर ने इनके घर पर एक डिनर रखा था और उस में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को बुलाया था। इस में से एक करीना कपूर खान भी थी और उनको हाल में ही कोरोना हुआ है। इसके बाद पार्टी में मौजूद सभी लोगों का टेस्ट किया गया जैसे कि आलिया भट्ट, मलाइका अरोरा, करिश्मा कपूर और अर्जुन कपूर। हाल में ही न्यूज़ आयी है कि करीना के बाद उनकी हाउस हेल्प यानि कि मेड को भी कोरोना हो गया है।

Advertisment

करीना को कोरोना होने के बाद बीएमसी की टीम ने करीना के पूरे घर को और करण जौहर के घर को सेनिटाइज़ कर दिया था और यह लोग जिस जिस के भी टच में रहे हैं उनका कोरोना टेस्ट किया गया और इस में से बहुत कम लोगों की ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

करीना ने कोरोना होने को लेकर क्या कहा?

करीना के स्पोकपर्सन ने स्पष्ट किया, कि वह एक इंटिमेट डिनर में थीं, जहां उन्हें कोरोना हुआ था। स्पोकपर्सन ने कहा, ‘लॉकडाउन के दौरान करीना बेहद जिम्मेदार रही हैं। हर बार जब वह बाहर निकलती है, तो वह सावधान रहती है। दुर्भाग्य से, इस बार वह और अमृता अरोड़ा को एक इंटिमेट डिनर में उन्हें कोरोना हो गया। जैसा कि बताया जा रहा है, कि यह एक बड़ी पार्टी नहीं थी। उस ग्रुप में, एक व्यक्ति था जिसकी तबियत सही नहीं लग रही थी और खांस रहा था, और जिससे उन्हें भी हो गया।”

करण जौहर ने इनके घर हुई हाउस पार्टी को लेकर क्या कहा?

करण ने घोषणा की, कि उन्होंने और उनके परिवार के सदस्यों ने कोविड 19 के टेस्ट में नेगेटिव आए है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्पष्ट किया, कि उन्होंने कोई ‘पार्टी’ नहीं रखी थी, बल्कि केवल आठ लोगों के लिए एक ‘इंटिमेट गेदरिंग ‘ रखी थी, और सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं।

Advertisment

करण जौहर ने लिखा उनके नोट में लिखा था, “मेरे परिवार और मैंने और घर पर सभी ने अपना आरटीपीसीआर परीक्षण किया है, और भगवान की कृपा से हम सभी नेगेटिव हैं। मैंने सिर्फ सुरक्षित रहने के लिए दो बार टेस्ट किया। मैं वास्तव में हमारे शहर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बीएमसी के सबसे बड़े प्रयासों की सराहना करता हूं। मीडिया के कुछ सदस्यों के लिए, मैं स्पष्ट करना चाहूंगा, कि 8 लोगों की इंटिमेट गेदरिंग एक ‘पार्टी’ नहीं है। मेरा घर, जिसमें हम सख्त प्रोटोकॉल बनाए रखते हैं, निश्चित रूप से कोविड का ‘हॉटस्पॉट’ नहीं है।”


सेहत न्यूज़