Kareena Kapoor OTT Debut: करीना कपूर अपना OTT डेब्यू एक जापानीज नावेल पर बनी फिल्म से करेंगी

author-image
Swati Bundela
New Update


Kareena Kapoor OTT Debut: आजकल OTT का ट्रेंड बहुत ज्यादा बढ़गया है। लोग घर पर कम्फर्ट से फिल्म को देखना ज्यादा पसंद करते हैं। कोरोना में हमने देखा जब थिएटर बंद थे तब लोग घर पर ऑनलाइन या फिर टीवी पर फिल्मों के रिलीज़ होने का इंतज़ार किया करते थे। बॉलीवुड की बेबो करीना अब अपना पहला OTT डेब्यू करने जा रही हैं। आइये जानते हैं सभी डिटेल्स के बारे में -

Advertisment

Kareena Kapoor OTT Debut

करीना कपूर की यह OTT फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म होने वाली है। इस फिल्म एक डायरेक्टर सुजॉय घोष हैं और यह कहने और बदला जैसी फिल्मों की तरह होने वाली है।

इस फिल्म को प्रोडूस जय शवकर्माणि और अक्षय पूरी करने वाले हैं। इसके अलावा इस में सुजॉय घोष और थॉमस किम भी रहेंगे। विजय वर्मा ने फिल्म की घोषणा करने के लिए एक 25 सेकंड की वीडियो शेयर की थी। इस में फिल्म के सेट को तैयार किया जा रहा है और प्रोडक्शन टीम नज़र आ रही है।

इस वीडियो में फिर करीना एंटर होती हैं और कहती हैं "क्या हम अब स्क्रिप्ट पढ़ चुके हैं? चल क्या रहा है? यह फिल्म 2005 में आयी फिल्म The Devotion Of Suspect X नावेल के ऊपर बनाई गयी है। इस नावेल को कई अवार्ड मिले हैं।

Advertisment

करीना कपूर की OTT फिल्म की कहानी क्या है?

फिल्म एक नावेल पर बेस्ड है और इस नावेल की कहानी कुछ ऐसी है कि एक यसको हाणोके नाम की महिला होती है जो कि अपने हस्बैंड से डाइवोर्स ले चुकी होती है। उसको लगता है कि वो ऐसी अब्यूसिव रिलेशनशिप से अब बाहर निकल चुकी है लेकिन उसका पति अचानक से एक दिन पैसे मांगने के लिए आ जाता है। इतना ही नहीं वो यसको और उसकी बेटी को डराता धमकाता भी है। एक दिन जब चीज़ें हाँथ से निकल जाती है और मामले बाद जाता है तब हस्बैंड यसको के अपार्टमेंट में मरा हुआ मिलता है।


न्यूज़