kareena no makeup glow : पोस्ट वर्क आउट सेल्फी से दिखाया

author-image
Swati Bundela
New Update

फोटो में करीना का लुक क्या था ?


फोटो में इन्होंने ब्लू कलर का स्पोर्ट्स पहना था और प्यूमा को टैग भी किया थ। करीना सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ के उपदटेस सभी को देती रहती हैं। हाल में ही वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे पर इन्होंने तैमूर की वीडियो शेयर की थी।

करीना कपूर environment day तैमूर वीडियो


वीडियो में तैमूर ने ब्लू और पिंक कलर की टॉम एंड जेरी की टी शर्ट और साथ में शॉर्ट्स पहन रखे हैं। इस में वो अपने हांथो से मिटटी का घर बनाने की कोशिश भी कर रहा है। करीना ने ये वीडियो इंस्टाग्राम की रील में पोस्ट की और साथ में कैप्शन लिखा प्रोटेक्ट हील लव।

फिल्म में सीता के रोल को लेकर करीना ने बजट बढ़ाया


करीना कपूर का कहना है कि इस तरीके की फिल्में बहुत टाइम और एनर्जी लेती हैं। इस से पहले जो करीना ने वीरे दी वेडिंग 2 फिल्म शूट की थी वो सिर्फ 1 महीने में ही शूट करके खत्म कर दी गयी थी। सीता के रोल के लिए 8 महीने लगेंग और ये बहुत बड़ी फिल्म है आज तक की डेट में। ये पहली फिल्म होगी जो रामायण की पूरी कहानी बताएगी वो भी सीता के पॉइंट ऑफ़ व्यू से।

बेबो वैसे तो फिल्मों के लिए 6 करोड़ के आस पास डिमांड करती थीं पर इस बार इन्होंने 12 क्रोसे रूपए बोले हैं। प्रोडूसर्स इसके लिए अब थोड़े यंग एक्टर्स के पास भी जा रहे हैं लेकिन बेबो उनके लिए १स्ट चॉइस ही होगी।
करीना उनकी अगली फिल्म लाल सिंह चड्डा में नज़र आने वाली हैं। इस में उनके साथ आमिर खान भी होंगे। ये हॉलीवुड फिल्म फारेस्ट गंप की रीमेक फिल्म होगी। ये क्रिसमस तक सभी जगह रिलीज़ होने की उम्मीद है।
एंटरटेनमेंट