मदर्स डे पर करीना ने पहली बार दिखाया अपने छोटे बेटे का चेहरा

Swati Bundela
10 May 2021
मदर्स डे पर करीना ने पहली बार दिखाया अपने छोटे बेटे का चेहरा

करीना कपूर ने आज से 2 महीने पहले एक बेटे को जन्म दिया था। इस से पहले करीना का एक और बीटा है जिसका नाम है तैमूर। करीना ने अपने दूसरे बेटे का चेहरा अभी तक किसी को दिखाया नही था। कल मदर्स डे 2021 पर करीना ने पहली बार बेटे की फोटो शेयर की। इस फोटो में तैमूर ने अपने छोटे भाई को गोद में ले रखा था।

करीना ने किसी फोटो पोस्ट की थी ?


करीना ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक एंड वाइट फोटो डाली थी। इस फोटो में तैमूर ने अपने छोटे भाई को गोद में ले रखा था। इसका कैप्शन करीना ने बहुत ही हसनदार लिखा था। इस में लिखा था " आज पूरी दुनिया उम्मीद पर कायम है और मुझे ये दो लोग उम्मीद देते हैं, इन से मुझे लगता है कि कल अच्छा होगा " इस के बाद उन्होंने सभी को मदर्स डे विश किया और सभी माँ को स्ट्रांग एंड सुन्दर कहा इसके बाद आखिरी में इन्होने लिखा " उम्मीद बनाए रखो "।

करीना मदरहुड के बारे में क्या सोचती हैं ?


करीना जब पिछली बार माँ बनी थी तब उन्होंने कहा था कि ” मुझे याद हैं वो लम्बी रातें और दिन जब में सोया नहीं करती थी। कुछ दिन चिड़चिड़े थे जब में अपने बच्चे को चुप कराने की कोशिश किया करती थी तो कुछ आनंदित थे जब में एक नए जीवन को इस दुनिया में लाने का अवसर पाने से खुश थी “।

करीना करियर और मदरहुड के बारे में क्या सोचती हैं ?


करीना कपूर ये मानती हैं कि किसी भी हस्ती का गर्भावस्था में होने का मतलब उनके करियर का अंत नहीं होता है। हमेशा से कई सालों से ऐसा चलता आया कि एक बार आपकी शादी हो जाए या आप माँ बन जाएं तो फिर महिलाएं काम और करियर पर ध्यान नहीं दे सकतीं और उन्हें सब छोड़ घर संभालना होता है। करीना ने इस प्रथा का बहुत ही शानदार तरीके से खात्मा किया है।

Image Credit : Kareena Kapoor Instagram

अगला आर्टिकल