Advertisment

Karnataka Government Bans Protest After Hijab Controversy: बेंगलुरु में स्कूल और कॉलेज के आसपास विरोध प्रदर्शन करने पर 2 हफ्ते की रोक

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Karnataka Government Bans Protest After Hijab Controversy: कर्णाटक सरकार ने हिजाब कंट्रोवर्सी के चलते आज 9 फरवरी को बेंगलुरु के सभी स्कूल और कॉलेजेस के आसपास विरोध प्रदर्शन करने पर 2 हफ्ते की रोक लगा दी है। इसके हिज़ाब से सभी शिक्षा के इंस्टीटूशन के 200 मीटर के अंदर किसी भी प्रकार का प्रोटेस्ट नहीं होना चाहिए। यह फैसला कल अचानक से ज्यादा हिस्सा होने के कारण और पत्तरबाजी होने के बाद सामने आया है। 

कर्नाटक सरकार ने हिजाब कंट्रोवर्सी को लेकर क्या आर्डर पास किया?

आर्डर में लिखा था कि जैसा कि देखा जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से हिजाब कंट्रोवर्सी के चलते कई कॉलेजेस में प्रोटेस्ट हुए और यूनिफार्म के रूल्स का उलंघन किया गया। इसी के कारण से बेंगलुरु सिटी में ऐसे किसी भी प्रोटेस्ट को लेकर बैन लगा दिया गया है ताकि पब्लिक लॉ एंड आर्डर डिस्टर्ब न हो और किसी भी प्रकार कि हिंसा न हो।

Advertisment

प्रियंका गाँधी वाड्रा ने हिजाब कंट्रोवर्सी को लेकर क्या कहा?

प्रियंका गाँधी वाड्रा ने हिजाब कंट्रोवर्सी को लेकर कहा कि “बिकिनी, घूंघट, जीन्स या हिज़ाब” महिला को क्या पहनना है यह उसका अधिकार होता है। यह मैटर अभी बहुत न्यूज़ में है और इसको लेकर सभी लोग अलर्ट हैं। शिक्षा और रिलिजन के बीच बच्चे इस चंगुल में फसे हुए हैं। इसको लेकर पाकिस्तानी एक्टिविस्ट मलाला युसुफ़ज़ई ने भी अपना पॉइंट रखा और कहा “”हिजाब की वजह से मुस्लिम लड़कियों को कॉलेज में एंट्री न देना डरावना है”।

मलाला का कहना है कि इंडियन लीडर्स को मुस्लिम महिलाओं को हलके में नहीं लेना चाहिए और महिलाओं को कपडों को लेकर आवाज उठाना अभी भी कायम है चाहे फिर वो कम कपड़ों को लेकर हो या फिर ज्यादा पहनने के कारण। मलाला के इस ट्वीट पर BJP के MLA और पार्टी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी CT रवि बोले कि यह MOOLAH कौन है जो इंडिया के इंरेरनाल अफेयर में बात कर रही हैं? इनको अपनने बुरखे के अंदर छुपकर नहीं रहना चाहिए?

Advertisment

 


न्यूज़
Advertisment