Karnataka Hijab Controversy: यह मामला उडुपी के प्री-यूनिवर्सिटी गर्ल्स कॉलेज का है जहाँ हिजाब कंट्रोवर्सी सबसे पहले शुरू हुई। बजरंग दल की एक लड़की जिसका नाम पूजा है वो हिजाब कंट्रोवर्सी को लेकर बोली हैं। इस लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसके खिलाड़ पुलिस ने कम्प्लेन फाइल की है।
लड़की ने हिजाब को लेकर क्या कहा?
एक भीड़ में स्पीच के दौरान इस लड़की ने कहा "इंडिया में अगर तुम पानी मांगोगी तो तुम्हे जूस दिया जाएगा। अगर तुम दूध मांगोगी तो तुम्हे छाछ दी जाएगी। लेकिन अगर हिजाब पहनने की मांग करोगी तो शिवाजी की तलवार से तुम्हारे टुकड़े कर दिए जाएंगे।
वीडियो के वायरल होने के बाद पूजा ने कहा इन्होंने गुस्से में शिवाजी वाली बात कह दी थी और यह मुस्लिम को लेकर ऐसा नहीं कह रही थीं। इनके ऊपर वीडियो वायरल होने के बाद कई धाराएं लगादी गयी हैं।
https://twitter.com/zoo_bear/status/1497135915537338369?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1497135915537338369%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.siasat.com%2Fwatch-bajrang-dal-teen-delivers-hate-speech-on-hijab-issue-booked-2284166%2F
कंगना ने इनके इंस्टाग्रम पर एक फोटो पोस्ट की और इस हिजाब कंट्रोवर्सी को लेकर स्टेटमेंट दिया। इस फोटो में एक महिला बिकिनी में है और बहुत सारी महिलाएं भूखे में हैं। इस पर इन्होंने लिखा कि बीते वक़्त से हिस्ट्री से सीखें न कि उसे दोहराएं। “अगर हिम्मत दिखाना चाहते हो तो अफ़ग़ानिस्तान में बुर्खा न पहनकर दिखाएं। अपने आप को आजाद करें न कि कैद।”
क्या है हिजाब कंट्रोवर्सी?
यह मामला सबसे पहले एक उडीपी डिस्ट्रिक्ट के एक सरकारी PU कॉलेज से शुरू हुआ था। यह एक गर्ल्स कॉलेज था और यहाँ की मुस्लिम लड़कियां अचानक से हिजाब पहकर कॉलेज आने लगी थी। कॉलेज के टीचर्स ने इसको लेकर कहा कि यह पहले नॉर्मली जैसे सब बच्चे यूनिफार्म पहनकर आते हैं वैसे ही आती थीं लेकिन अचानक से फिर हिजाब पहनकर आने लगी। इन लड़कियों का यह भी कहना है कि अगर कॉलेज में एडमिशन के वक़्त इन्हें बताया गया होता कि इनको हिजाब पहकर एंट्री नहीं दी जाएगी तो इन्होंने किसी और कॉलेज में एडमिशन लिया होता।