Karnataka Teacher Resigns Over Burkha: कर्णाटक में हिजाब को लेकर कंट्रोवर्सी धीरे धीरे सुलगती जा रही है। कर्नाटक के एक प्राइवेट कॉलेज के प्रोफेसर ने आज 18 फरवरी को हिजाब के कारण से रिजाइन कर दिया। इनका कहना है कि इनको कॉलेज के अंदर जाने से पहले हिजाब उतारने को कहा गया जिससे इनके स्वाभिमान को ठेस पहुंची है।
NDTV की रिपोर्ट के मुताबित यह प्रोफेसर 3 दिन से कंट्रोवर्सी के चलते हिजाब पहनकर कॉलेज आ रही थीं। यह जैन PU कॉलेज में तुमकुरु में इंग्लिश पढ़ाती थीं और इनको पहली बार जब हिजाब उतारने को कहा गया तब इन्हें यह बिलकुल पसंद नहीं आया।
कर्नाटक टीचर ने रिजाइन करने को लेकर क्या कहा?
इस टीचर का नाम है चांदनी और इन्होंने मीडिया से बात करते वक़्त कहा कि "मैं पिछले तीन साल से यहाँ कॉलेज में काम कर रही हूँ आज तक मुझे यहाँ कोई भी दिक्कत नहीं हुई। अब अचानक से कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा कि मैं हिजाब या ऐसा कुछ नहीं पहन सकती हूँ जो किसी भी धर्म को दर्शाए। मैं पिछले तीन साल से हिजाब पहनकर ही पढ़ा रही हूँ जब मुझसे इस नए फैसले के बारे में कहा तब मेरे स्वाभिमान को ठेस पहुंची है इसलिए मैंने कॉलेज छोड़ने का फैसला लिया"।
क्या है हिजाब कंट्रोवर्सी ओर कैसे शुरू हुई?
वहीँ दूसरी ओर कॉलेज के प्रिंसिपल KT मंजुनाथ ने कहा कि न ही मैंने ओर न ही किसी भी स्टाफ ने चांदनी को बुरखा हटाने के लिए कहा है। यह हिजाब कंट्रोवर्सी जब शुरू हुई जब कर्नाटक के कुछ कॉलेज में लड़कियां अचानक से बुरखा पहनकर आने लगी। जब कॉलेज अथॉरिटी ने इनको कॉलेज में बुरखा पहनकर अंदर आने से मना किया तब इन्होंने इसका विरोध किया। लड़कियों के हिजाब पहकर आने पर लड़के भी भगवा गमछा डालकर आने लगे और विवाद और बढ़ गया जिसके कारण से बीच में कई कॉलेज बंद भी करने पड़े थे।