New Update
Katrina Kaif Vicky Kaushal Chopper Entry
कैटरीना और विक्की की शादी के लिए विकेट हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। इनकी शादी राजस्थान के आलीशान बरवारा किले में होने वाली है। यह वहां 5 दिसंबर को पहुंचेंगे और ऐसा कहा जा रहा है कि यह जयपुर एयरपोर्ट से शादी की जगह हेलीकाप्टर से जायेंगे और इनको वहां पहुंचने में 2 घंटे लगेंगे।
कैटरीना और विक्की की शादी में कौन कौन आएगा?
शादी में कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ मौजूद होंगे जैसे कि शाहरुख़ खान, आलिया भट्ट, करण जौहर, वरुण धवन और रोहित शेट्टी। विक्की और कैटरीना एक दूसरे के साथ इंटर कास्ट मैरिज के लिए स्पेशल कोर्ट में शादी करेंगे जो कि स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 के अंदर आता है। कैटरीना और विक्की की शादी का संगीत 7 दिसंबर का है और इसके बाद 8 को इनकी मेहँदी है। इनकी शादी में आने वाले लोगों के लिए अलग से नयी गाइडलाइन्स निकली गयी हैं जो इनको फॉलो करनी होगीं।
कैटरीना और विक्की की शादी के लिए रूल्स क्या हैं?
सबसे पहला जो इनका रूल है वो यह है कि इनके गेस्ट को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज़ लगे होने चाहिए और यह फुल्ली वैक्सीनेटेड होने चाहिए। जिन लोगों को सिंगल डोज़ लगे हैं उनको शादी की जगह पर पहुंचने के 48 घंटे पहले टेस्ट करना होगा। इसके अलावा गेस्ट जब शादी में आएंगे उस वक़्त भी प्रीकॉशन्स फॉलो किये जायेंगे जो कि कोरोना के दौरान किये जाते हैं।
इसके अलावा शादी के वक़्त दूल्हे और दुल्हन के फोटो खींचना भी अल्लॉव नहीं किया जायेगा। क्योंकि इसके लिए मास्क हटाना पड़ेगा और इससे कोरोना का खतरा बढ़ेगा। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि शादी में किसी को मोबाइल अंदर लेकर आना अल्लॉव नहीं किया जायेगा।
कैटरीना और विक्की की शादी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करना अल्लॉव नहीं किया जायेगा। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोण के आने के बाद से इन्होंने अपनी शादी की गेस्ट लिस्ट काफी छोटी भी कर दी है और लिमिटेड लोग ही आने वाले हैं।