New Update
केरल के विधानसभा चुनाव में लड़ने वाली पहली ट्रांसजेंडर उम्मीदवार बनकर इतिहास बनाती हैं। अनन्या वेंगारा निर्वाचन चैत्र से चुनाव लड़ेंगी और ये डेमोक्रेटिक सोशल जस्टिस पार्टी से हैं। यह राजनीति में अनन्या का पहला प्रयास है। आइए जानते हैं अनन्या के बारे में गहरायी से -
1.अनन्या मसुलिम लीग के उम्मीदवार पिके कुन्हालीकुट्टी और लेफ्ट लोकतांत्रिक मोर्चा के उम्मीदवार पी जीजी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी।
2. अनन्या कुमारी अलेक्स एक मेकअप आर्टिस्ट हैं और केरल की पहली ट्रांसजेंडर रेडियो जॉकी के रूप में भी जानी जाती हैं।
3. ट्रांसजेंडर अनन्या 28 वर्ष की हैं और इन्होंने 19 मार्च को केरल के विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन किया है।
4. अनन्या ट्रांस समुदाय पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं और इसके साथ साथ वो सभी के लिए काम करेंगी । वो एक ऐसी कैंडिडेट बनना चाहती हैं जो किसी के भी साथ भेदभाव ना करे।
5. अनन्या 12th ड्राप आउट हैं और इनका मन्ना है कि सिर्फ शिक्षा से ही हम आत्मसम्मान और मान्यता प्राप्त कर सकते हैं।
6. ट्रांसजेंडर समुदाय को अपना सर ऊचा रखने के लिए अच्छी पढाई की सख्त जरुरत है।
7. अनन्या कहती हैं कि उनके लिए जीत और हार कोई महत्व नहीं रखता है वो सिर्फ ट्रांस समुदाय का नेतृत्व करना चाहती हैं। वो इस राजनैतिक लड़ाई को इतिहास में यादगार बनाना चाहती हैं।
अनन्या का ऐसा मन्ना है कि सरकारी नेतृत्व के लिए एक ना एक ट्रांसजेंडर होना सही रहता है। इस से ट्रांजेंडर ये जता सकते हैं कि वो कितने काबिल हैं और क्या क्या कर सकते हैं।
अनन्या ट्रांसजेंडर के अधिकारों पर सभी का ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं जिस से कि ट्रांस लोगों को उनके अधिकार मिल सकें। समाज का बर्ताव इनके लिए हमेशा से ही ख़राब रहा है। इनको ना ही किसी पूजा पाठ की जगह पर इज्जत मिलती है ना ही आम जगह पर।अनन्या जीत के आगे अधिकार रखती हैं।
Image source : ANI
कौन हैं क्या हैं ?
1.अनन्या मसुलिम लीग के उम्मीदवार पिके कुन्हालीकुट्टी और लेफ्ट लोकतांत्रिक मोर्चा के उम्मीदवार पी जीजी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी।
2. अनन्या कुमारी अलेक्स एक मेकअप आर्टिस्ट हैं और केरल की पहली ट्रांसजेंडर रेडियो जॉकी के रूप में भी जानी जाती हैं।
3. ट्रांसजेंडर अनन्या 28 वर्ष की हैं और इन्होंने 19 मार्च को केरल के विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन किया है।
4. अनन्या ट्रांस समुदाय पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं और इसके साथ साथ वो सभी के लिए काम करेंगी । वो एक ऐसी कैंडिडेट बनना चाहती हैं जो किसी के भी साथ भेदभाव ना करे।
5. अनन्या 12th ड्राप आउट हैं और इनका मन्ना है कि सिर्फ शिक्षा से ही हम आत्मसम्मान और मान्यता प्राप्त कर सकते हैं।
6. ट्रांसजेंडर समुदाय को अपना सर ऊचा रखने के लिए अच्छी पढाई की सख्त जरुरत है।
7. अनन्या कहती हैं कि उनके लिए जीत और हार कोई महत्व नहीं रखता है वो सिर्फ ट्रांस समुदाय का नेतृत्व करना चाहती हैं। वो इस राजनैतिक लड़ाई को इतिहास में यादगार बनाना चाहती हैं।
सरकारी नेतृत्व
अनन्या का ऐसा मन्ना है कि सरकारी नेतृत्व के लिए एक ना एक ट्रांसजेंडर होना सही रहता है। इस से ट्रांजेंडर ये जता सकते हैं कि वो कितने काबिल हैं और क्या क्या कर सकते हैं।
अनन्या ट्रांसजेंडर के अधिकारों पर सभी का ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं जिस से कि ट्रांस लोगों को उनके अधिकार मिल सकें। समाज का बर्ताव इनके लिए हमेशा से ही ख़राब रहा है। इनको ना ही किसी पूजा पाठ की जगह पर इज्जत मिलती है ना ही आम जगह पर।अनन्या जीत के आगे अधिकार रखती हैं।
Image source : ANI