New Update
सर्जरी के बाद से बीमार थीं अनन्या
2020 में अपने जेंडर रीअसाइनमेंट के बाद अनन्या कई सीरियस हेल्थ इश्यूज से गुज़र रही थीं और लम्बे समय तक खड़े होने में भी उन्हें परेशानी होती थीं। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया था कि उन्हें काम करने में दिक्कत होती है और सर्जिकल एरर्स के कारण उनके हेल्थ में दिन-प्रतिदिन गिरावट हो रही है। उनकी बॉडी पुलिस को शाम साढ़े छे बजे उनके बैडरूम में छत से लटकते हुई मिली थी और तब अनुमान लगाया जा रहा था की उनके पार्टनर की अनुस्पस्थिति में उन्होंने ये कदम उठाया है। अब उसी जगह पुलिस को उनके पार्टनर जीजू का शव मिला है।
जेंडर रीअसाइनमेंट करवाया था लोकल हॉस्पिटल में
अनन्या ने अपना जेंडर रीअसाइनमेंट केरल के एक सिटी हॉस्पिटल में कावाया था और इसके बाद उनके बॉडी में जिस तरह के चैंजेस हुए थें उनको लेकर वो हमेशा ही काफी वोकल रहती थीं। अपनी मृत्यु से कुछ दिन पहले भी वो मेडीअक्ल नेग्लिजेंस के बारे में बात करने के लिए सुर्ख़ियों में थीं।
मामले की चल रही है इन्वेस्टीगेशन
अनन्या अलेक्स की मृत्यु के बाद उनके दोस्तों ने इस बारे में मुख्यमंत्री को इन्क्वायरी के लिए विशेष रिक्वेस्ट भी की थी। उनके केस को लेकर चल रहे पुलिस इन्वेस्टीगेशन के बीच अब उनके पार्टनर भी मृत पाए गए हैं और एएनआई न्यूज़ से बात करते हुए पुलिस ने ये बताया है कि इस केस को भी अच्छे से इन्वेस्टीगेट किया जाएगा।
असेंबली पोल्स में भी खड़ी हुई थीं अनन्या
अनन्या अलेक्स केरला कि कोल्लम पेरुमन की नेटिव थीं और ट्रांसजेंडर कम्युनिटी से असेंबली पोल्स में खड़ी होनी वाली पहली इंसान भी थीं। लेकिन बाद में उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया था क्योंकि उनके मुताबिक डेमोक्रेटिक सोशल जस्टिस पार्टी के लीडर्स ने उन्हें इस निर्णय के लिए काफी ज़्यादा मेन्टल टॉर्चर किया था कर यहाँ तक की जान से मारने की धमकी भी दी थी।