Deepseek क्या है जिसके आते ही बड़ी टेक कंपनियां खतरे में पड़ गई

आज के समय में एआई तेजी से बढ़ रहा है। हर दिन नए एआई मॉडल सामने आ रहे हैं लेकिन एक चीनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी डीपसीक ने तहलका मचा दिया है और अमेरिका की सिलिकॉन वैली को भी हिलाकर कर रख दिया है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
The future of Artificial Intelligence and its impact on society

File Image

Key Facts About Deepseek: आज के समय में एआई तेजी से बढ़ रहा है। हर दिन नए एआई मॉडल सामने आ रहे हैं लेकिन एक चीनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी डीपसीक ने तहलका मचा दिया है और अमेरिका की सिलिकॉन वैली को भी हिलाकर कर रख दिया है। अमेरिका में इस chatbot को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और इससे बड़ी टेक कंपनियों के लिए भी खतरा खड़ा कर दिया है। इसके कारण काफी अमीरों को भी नुकसान झेलना पड़ा है। चलिए इसके बारे में जानते हैं कि आखिर यह है क्या-

Deepseek क्या है जिसके आते ही बड़ी टेक कंपनियां खतरे में पड़ गई

Advertisment

1. AI का नाम सुनते Chatgpt का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है लेकिन हाल ही में Deepseek नामक AI ने तहलका मचा दिया है। AI की दुनिया में यह तेजी से अपना नाम बना रहा है।

2. डीपसीक एक चाइनीस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी है जिसे 2023 में लॉन्च किया गया। इसके फाउंडर लियांग वेनफेंग हैं। इस कंपनी ने एआई रिसर्च समुदाय में बहुत तेज़ी से अपना नाम बनाया है।

3. डीपसीक ने कई एआई मॉडल विकसित किए हैं, जिनमें डीपसीक-वी3 और डीपसीक-आर1 विशेष रूप से जिक्र करने लायक हैं।

Advertisment

4. डीपसीक-आर1 को हाल ही में जारी किया गया जिसने आते ही हलचल मचा दी। यह माडल खुद को ओपनएआई के ओ1 जैसे मॉडलों के कंपटीशन में खड़ा करता है लेकिन उनसे कम लागत में बना है।

5. इस ऐप को अमेरिका में बहुत ज्यादा पसंद किया गया जिस कारण Apple एप स्टोर पर सबसे ज्यादा रेटिंग प्राप्त करने वाला फ्री एप बन गया।

6. इस कारण बढ़ी कंपनियों जैसे एनवीडिया, मेटा और माइक्रोसॉफ्ट के ज्यादा लागत में तैयार हुए AI मॉडल को खतरा पैदा हो गया है क्योंकि इसकी लोकप्रियता बहुत बढ़ रही है और यह फ्री भी है।

Advertisment

7. इस चीनी AI डेवलपर की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान एनवीडिया कॉर्प के सह-संस्थापक जेन्सेन हुआंग की सम्पत्ति को हुआ। यह गिरावट 20% दर्ज की गई।

8. डीपसीक बहुत ही कम लागत में तैयार हुआ है जिसकी वजह से अन्य कंपनियों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि उन्होंने भारी निवेश से अपने टेक मॉडल तैयार किए हैं।

9. इसके कारण शेयर बाजार में भी भारी उतार-चढ़ाव दर्ज हुआ और अमेरिका की शेयर मार्किट में सबसे भारी गिरावट देखने को मिली जिसका नुकसान दुनिया के टॉप 500 अमीरों को भुगतना पड़ा।

Advertisment

10. डीपसीक की सफलता ऐसे समय में सामने आई है जब अमेरिका ने चीन की एआई को सीमित करने के लिए उन्नत सेमीकंडक्टर निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है लेकिन अब स्थिति बदलती हुई दिखाई देती है।

China AI artificial intelligence