Kiara Advani Bhool Bhulaiyaa Look: कियारा आडवाणी ने शेयर किया भूल भुलैया 2 का अपना पहला लुक

author-image
Swati Bundela
New Update


Kiara Advani Bhool Bhulaiyaa Look: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी मिलकर भूल भुलैया 2 फिल्म कर रहे हैं। कार्तिक इस फिल्म का अपना लुक पहले ही शेयर कर चुके थे लेकिन कियारा ने आज किया है। इन्होंने एक क्लोज उप शॉट शेयर किया है जिस में यह एकदम शॉक से देख रही हैं और फिर स्लोमो में इनके सर से बहुत सारे सांप निकलकर आ जाते हैं।

Advertisment

कियारा आडवाणी ने क्या पोस्ट किया?

कियारा आडवाणी ने कल इनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था कि आज कुछ इंटरेस्टिंग आने वाला है। आज कियारा ने भूल भुलैया 2 का अपना  पहला लुक शेयर किया जिसके बैकग्राउंड में फिल्म का फेमस सांग आमिजेतुमा बज रहा है और पायल की हॉरर साउंड की आवाज भी आ रही है। इस में यह एकदम घूर कर शॉक में देख रही हैं और इनकी आँखों से शॉट शुरू होता है। 

इसके कैप्शन में कियारा ने लिखा "Meet Reet, Don't be fooled, She is not so sweet" #BhoolBhulaiyaa2 releasing in cinemas on 20th May, 2022!

भूल भूलैया 2 के निर्देशक अनीस बज्मी हैं और इसके प्रोडूसर्स भूषण कुमार, मुराद खेतानी और कृष्णा कुमार हैं। ये एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है। लॉकडाउन ने फिल्म सेक्शन को काफी नुकसान पहुंचाया है और सब की शूटिंग बीच में ही रोक दी गयी थी।यह फिल्म लगभग 2 साल से रिलीज़ होने का सही वक़्त ढूढ़ रही है। 

Advertisment

इस फिल्म में किरदार के रूप में कार्तिक आर्यन, कियारा अडवाणी और तब्बू है और ये फिल्म 20 मई को थिएटर में रिलीज़ होगी। इन किरदारों के अलावा पिक्चर में राजपाल यादव और गोविंद नामदेव भी जरुरी भूमिकाओं में देखने को मिलेंगे। भूल भुलैया मूवी 2007 की बहुत ही सक्सेसफुल फिल्म रही है।

भूल भुलैया 1 की कास्ट में कौन कौन था?

यह फिल्म का पहला पार्ट भूल भुलैया का 2007 में रिलीज़ हुआ था और इस फिल्म ने कुल 85 करोड़ का बिज़नेस किया था। इस फिल्म में कई इंटरेस्टिंग एक्टर्स थे जैसे कि अक्षय कुमार, अमीषा पाटिल, विद्या बालन, परेश रावल, राजपाल यादव, विक्रम गोखले और मनोज जोशी। यह एक हॉरर और कॉमेडी फिल्म है और भूल भुलैया एक मलयालम फिल्म मणिचित्रताज़हु की रीमेक फिल्म थी।


न्यूज़