Kiara Advani Siddharth Marriage: अगले साल अप्रैल में शादी, दिल्ली में होंगी रस्में

Swati Bundela
12 Oct 2022
Kiara Advani Siddharth Marriage: अगले साल अप्रैल में शादी, दिल्ली में होंगी रस्में Kiara Advani Siddharth Marriage: अगले साल अप्रैल में शादी, दिल्ली में होंगी रस्में

शेरशाह मूवी की सुपर हिट जोड़ी सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी अब शादी के बंधन में जुड़ने जा रहे है। कपल काफ़ी लंबे समय से रिलेशन में थे लेकिन इन्होंने अपने रिश्ते को गुप्त रखा था। अब यह दोनों शादी करने जा रहे है।रिपोर्ट्स के मुताबिक़ शादी बहुत ही गुपचुप तरीक़े से करी जा रही है ।दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते है और एक दूसरे के साथ काफ़ी वख्त गुज़ार चुके है लेकिन दोनों ने कभी इसे अधिकारिक रूप से क़बूल नहीं किया है।जब से शेरशाह मूवी में दोनों की केमिस्ट्री साथ दिखी है तब से फ़ैंज़ को उनका साथ पसंद आ रहा है।

रिश्ते को देने जा रहे हैं नाम

बॉलीवुड के स्वीट कपल सिद्धार्थ और कियारा अपने रिश्ते को जल्दी ही नाम देने वाले हैं। दोनों की लव स्टोरी बी टाउन में चर्चे में है और कपल दोनों के साथ अक्सर स्पॉट भी किए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। जिसकी तैयारियां दोनों के परिवारों ने शुरू भी कर दी हैं।

करण जौहर के शो पर किया इजहार 

करण जौहर के शो काफ़ी विध करन में सिद्धार्थ ने कहा था कि इस बात के लिए वह खुश है कि कियारा सिंगल है। फैंस को बेसब्री से इन दोनों की शादी का इंतज़ार है। बॉलीवुड में अभी लगातार स्टार्स की शादियाँ हो रही है। हाल ही में ऋचा और अली फ़ज़ल की शादी हुई है। उसके पहले आलिया और रणवीर की शादी हुई थी। अब कियारा और सिद्धार्थ  की शादी का भी इंतज़ार है।

दिल्ली में होगी सभी रस्में 

रिपोर्ट्स की माने तो कपल की शादी अप्रैल 2023 में हो रही है। सूत्रों के अनुसार सिड और कियारा अपने रिश्ते को लेकर ओपन हैं। बॉलीवुड से किसी को भी शादी में आमंत्रित नहीं किया जाएगा क्योंकि यह दिल्ली में हो रही है क्योंकि सिद्धार्थ का परिवार दिल्ली में है। इस जोड़े की पहले एक पंजीकृत शादी होगी। इसके बाद शादी की सभी रस्में जैसे कॉकटेल पार्टी और रिसेप्शन होगा॥अभी यह तय नहीं है कि बॉलीवुड के उनके दोस्तों को रिसेप्शन में आमंत्रित किया जाएगा या नहीं और दिल्ली में भी ऐसा हो रहा है या नहीं।

अगला आर्टिकल