Advertisment

Kiara-Sidharth Wedding Date: बी टाउन कपल की 6 फरवरी को शादी

बी टाउन कपल किआरा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है लेकिन अब यह इंतजार खतम होता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि अब यह कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहा हैं।

author-image
Rajveer Kaur
31 Dec 2022
Kiara-Sidharth Wedding Date: बी टाउन कपल की 6 फरवरी को शादी

Kiara-Sidharth Wedding

इस साल की बात करें तो बहुत सारे कपल शादी के बंधन में बंधे है। अब साल खत्म होने को है यहाँ आप नए साल के त्योहार मनाने की सोच रहे हैं वही आप को बता दे इस साल फरवरी में एक और कपल की शादी रचने जा रही हैं। काफी समय से इस कपल की शादी की चर्चा हो रही है। 

Advertisment

6 फरवरी को शादी

बी टाउन कपल किआरा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है लेकिन अब यह इंतजार खतम होता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि अब यह कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहा हैं। Etimes की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों से पता चला है कि सिद्धार्थ और कियारा 6 फरवरी को शादी करने जा रहे हैं। यह शादी जैसलमेर, राजस्थान में होंगी इसके साथ ही उनके प्री-वेडिंग फंक्शन 4 और 5 फरवरी को होंगे। 

शादी में सख्त इंतजाम 

विक्की और कटरीना की शादी की तरह इनकी शादी में  शाही रंग चढ़ेगा। कपल की शादी जैसलमेर पैलेस होटल में उच्च सुरक्षा के अधीन होने जा रही है। सिड-कियारा की शादी में बंद दरवाजों के पीछे होने वाले कार्यक्रम की सुरक्षा कड़ी कर दी जाएगी। प्रे वेडिंग फंक्शन में रिश्तेदार, दोस्त और परिवार के लोग सभी रस्मों को अदा करेंगे। 

साथ में कर चुके काम 

यह दोनों कपल साथ में काम कर चुके हैं। 2021 OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई मूवी शेरशाह में यह दोनों साथ दिखे थें। इसके बाद से इस कपल को दर्शकों का प्यार मिल रहा हैं। हाल ही में कॉफी विथ करन में किआरा ने कहा था कि "हम करीबी दोस्तों से ज्यादा हैं।" सिद्धार्थ आने वाले समय में अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली  एक्टर रोहित शेट्टी की सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आएंगे। इसके साथ कियारा कार्तिक आर्यन के साथ अपनी अगली फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में दिखाई देंगी। ।

Advertisment
Advertisment