Kirti Khulhari थी डिप्रेस्ड, बताया रातों-रात फिल्म से हो गई थी रिप्लेसड

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

डिप्रेशन से गुजर रही थी कीर्ति


कीर्ति ने RJ सिद्धार्थ खन्ना से बात करते हुए अपने जिंदगी के बुरे वक्त के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि "एक वक्त था जो मुझे अच्छे से याद है जब मैं सब खो रही थी। यह लगभग 2009 की बात है। मुझे एक साउथ इंडियन फिल्म मिली थी, लेकिन मैं अपने निजी जीवन में सबसे बुरे समय से गुजर रही थी। मैं
Advertisment
डिप्रेशन से गुजर रही थी। मुझे याद है जब ऐसा हो रहा था और मुझे यह फिल्म मिली, मैं फिल्म के लिए एक फोटोशूट के लिए गई थी। इससे वापस आने के बाद, इन लोगों ने मुझे कभी भी अपने साथ शूटिंग करने के लिए नहीं बुलाया।”

फिल्म से हो गई थी रिप्लेस

Advertisment

जब वह डिप्रेशन से गुजर रही थी तब उन्हें एक साउथ इंडियन फिल्म मिली थी। लेकिन बाद में उन्हें फिल्म से रेप्लेसेड कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि " मैं रेप्लेसेड हो गई थी, मुझेे तब यह बात नहीं समझ आई थी। मुझे नहीं पता कि मैं शिट की तरह दिख रही थी, लेकिन मैं अपने होश में इतना नहीं थी कि लोग मुझेेे देख कर ही समझ जा रहे हैं। मुझे रातों-रात बदल दिया गया। उस स्थिति ने मुझे हिलाकर रख दिया था ... मुझे ऐसा लग रहा था कि यह अंत है। जैसे, इससे बाहर नहीं आ पाऊंगी और मैं ऐसे ही रह जाऊंगी।"

रिजेक्ट होने के बाद हुई थी ठीक

Advertisment

उन्होंने बताया कि उस इंसिडेंट के कारण उनके मेंटल हेल्थ में बदलाव आने लगा था। वह धीरे-धीरे खुद से ही ठीक होने लगी थी।

कीर्ति ने इन फिल्मों में किया है

Advertisment

कीर्ति ने अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत 2010 में खिचड़ी फिल्म से की थी। इसके अलावा उन्होंने शैतान, उरी, पिंक और मिशन मंगल जैसी फिल्में भी की हैं।

Kirti थी डिप्रेस्ड
एंटरटेनमेंट न्यूज़