Advertisment

Konkona Sen Best Performance Films: कोंकणा सेन की टॉप 5 फिल्में

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Konkona Sen Best Performance Films: कोंकणा सेन इंडस्ट्री में जाना-माना नाम है पर हिट फिल्मों की वजह से नहीं। ज़्यादातर फिल्में फ्लॉप होने की वजह से मेनस्ट्रीम ऑडियंस ने उनके पोटेंशियल और टैलेंट को एकनॉलेज नहीं किया। बीते सालों से कई फिल्मों में काम कर चुकी कोंकणा सेन एक्टर-डायरेक्टर अपर्णा सेन की बेटी है। 2 बार नेशनल अवार्ड जीत चुकी कोंकणा ने बतौर डायरेक्टर भी काम किया। आईए जानते है कोंकणा सेन की 5  फिल्मों के बारे में जिनमे उनकी बेहतरीन परफॉरमेंस देखने को मिली- 

1. Talvaar

2008 में नोएडा के डबल मर्डर केस पर आधारित फिल्म जिसे आरुषि तलवार मर्डर केस के नाम से भी जाना जाता है जिसमें कोंकणा ने प्राइम सस्पेक्ट यानि की आरुषि की माँ का किरदार निभाया। इस फिल्म को मेघना गुलज़ार ने डायरेक्ट किया और इर्र्फान, नीरज काबी, सोहम शाह, तब्बू आदि स्टार्स शामिल थी।

Advertisment

2. Omkara

इस फिल्म के लिए कोंकणा सेन को नेशनल फिल्म अवार्ड में "बेस्ट सपोर्टिंग फीमेल एक्टर" के अवार्ड से सम्मानित किया गया था। विलियम शेक्सपियर की "ऑथेलो ओमकारा" पर बेस्ड फिल्म को विशाल भरद्वाज ने डायरेक्ट किया। इंडियन क्राइम ड्रामा फिल्म 2006 में आयी थी।

3. Lipstick Under My Burkha 

Advertisment

चार औरतों की ज़िन्दगी के इर्द-गिर्द बनी डार्क कॉमेडी जो इस मेल डोमिनेटेड वर्ल्ड में खुद के लिए मान-सम्मान, प्यार ढूंढने की कोशिश करती है।  कोंकणा ने इसमें शिरीन असलम का किरदार निभाया को अपनी अब्यूसिव मैरिज, फोर्स्ड सेक्स, बेवफ़ाई से जूझ रही होती है इस फिल्म को अलंकृता श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है।

4. Life In A Metro

अनुराग बसु की फिल्म जो 9 लोगों की ज़िन्दगी के इर्द-गिर्द बनी जो अपनी ज़िन्दगी में अलग-अलग सिचुएशन से डील कर रहे होते है। लस्ट, मैरिज लाइफ की कॉम्प्लीकेशन्स, हार्ट ब्रेक आदि चीज़ो से डील करती फिल्म में शिल्पा शेट्टी, शिनी आहूजा, धर्मेंद्र, कंगना रनौत समेत कई एक्टर्स शामिल थे।

Advertisment

5. Wake Up Sid

अयान मुख़र्जी द्वारा डिरेक्टेड जिसमें कोंकणा सेन के अपोजिट रणबीर कपूर लीड रोल में थे। कहानी दो अलग-अलग लोगों की कहानी जहाँ एक तरफ बिगड़ा हुआ अमीर लड़का और दूसरी तरफ अपने सपनों को पूरा करने के किए मुंबई पहुंची लड़की जब साथ लड़ते है, झगड़ते है, रहते है एक दूसरे से सीखते है और फिर प्यार में पड़ते है।


Advertisment



न्यूज़
Advertisment