Advertisment

Lakhimpur Kheri Case: राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी लखीमपुर खेरी में मृत लोगों के परिवारों से मिले

author-image
Swati Bundela
New Update
Lakhimpur Kheri Case- प्रियंका गाँधी लम्बे समय से लखीमपुर वायलेंस में मरे हुए लोगों के परिवार वालों से मिलने की कोशिश कर रही थीं। जब यह इन परिवारों से मिली तो सबकी यह मांग थी कि इनको न्याय दिया जाए। इन लोगों का कहना है कि जब तक यूनियन मिनिस्टर रिजाइन नहीं करते इनको न्याय नहीं मिलेगा।

Advertisment

Lakhimpur Kheri Case: राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी लखीमपुर खेरी में मृत लोगों के परिवारों से मिले



प्रियंका गाँधी और राहुल गाँधी इन परिवारों से जब मिले जब उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ ने इन्हें परमिशन दे दी थी। कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी तीन परिवारों से मिली और वह सबके सब सिर्फ न्याय मांग रहे थे न कि पैसे और कंपनसेशन।

Advertisment


राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी लखीमपुर के लिए सीतापुर से साथ में ही निकले थे जहाँ पर प्रियंका को हाउस अरेस्ट करके रखा गया था। इनको सोमवार से नज़रबंद ककरे रखा गया था वो भी बिना किसी लीगल नोटिस के। इनके साथ पंजाब के चीफ मिनिस्टर चरणजीत सिंह छन्नी और छत्तीसगढ़ से भूपेश बघेल गए थे। प्रियंका ने बाकि परिवार वालों से मिलने के लिए गुरुवार का दिन रखा है।



जब प्रियंका को हाउस अरेस्ट किया गया था तब राहुल गाँधी ने इस सब वारदात के ऊपर ट्वीट करते हुए लिखा था ” प्रियंका में जानता हूँ तुम पीछे नहीं हटोगी, यह सब तुम्हारा साहस देखकर आश्चर्य चकित हो गए हैं। इस अहिंसक लड़ाई में हम न्याय के लिए लड़ेंगे और हमारे देश के अन्नदाता को जितवाएँगे।
Advertisment




प्रियंका गाँधी पुलिस को ऐसा कहते पायी गयीं कि वारंट या फिर आर्डर निकालो वरना में यहाँ से हिलने वाली नहीं हूँ। अगर तुम मुझे कार में लजाओगे तो में किडनेपिंग का केस दर्ज करवा दूंगी। उत्तर प्रदेश के कांग्रेस ट्विटर पर तो ऐसा भी पोस्ट किया गया था कि प्रियंका को ले जाते वक़्त उनको कपडे खींचे गए थे और उनका हाँथ भी मुड़ गया था।



सपा पार्टी के अखिलेश यादव भी इन परिवारों से मिलने के लिए जायेंगे और BSP के जनरल सेक्रेटरी भी इनसे लखीमपुर जाकर मिलेंगे और यह लखनऊ से आएंगे।
न्यूज़
Advertisment