Advertisment

Priyanka Gandhi Under House Arrest: प्रियंका गाँधी को उत्तर प्रदेश में हिरासत में लिया गया, प्रियंका ने कहा वारंट दिखाओ

author-image
Swati Bundela
New Update
कांग्रेस की लीडर प्रियंका गाँधी को उत्तर प्रदेश में गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रियंका चार किसानों के परिवार से मिलने के लिए गई थीं और फिर वहां संडे को दंगे होने लगे। प्रियंका गाँधी का अरेस्ट के बाद कहना है कि वारंट कहा है और मुझे वारंट दिखाओ।

Advertisment


प्रियंका गाँधी लखीमपुर जा रही थीं जिस बीच उन्हें अरेस्ट कर लिया गया था। इनको सीतापुर के पुलिस लाइन ले जाया गया है और हाउस अरेस्ट में रखा गया है। कांग्रेस ने यह बात ट्विटर पर पोस्ट करके बताई थी।

प्रियंका गाँधी ने अरेस्ट को लेकर क्या कहा?

Advertisment


प्रियंका गाँधी ने इसके बाद कहा कि इस तरीके के इंसिडेंट से पता लगता है कि पॉलिटिक्स के ज़रिए कैसे किसानों का दबाया जा रहा है। यह किसान का देश है न कि बीजेपी का। मैं परेशान फारमर के घर वालों से मिलकर कोई गुनाह नहीं कर रही हूँ। हमें रोका क्यों जा रहा है। आपके पास इसके लिए वारंट होना चाहिए।

Advertisment


फार्मर्स भी बहुत सारे इक्कठे हुए थे यूनियन मिनिस्टर और डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव मौर्या को रोकने के लिए।ऐसा माना जा रहा है कि लखीमपुर खेरी डिस्ट्रिक्ट में वायलेंस जब ही बड़ा था जब वहां से कार प्रोटेस्टर्स को रौंदते हुए गई थी।

राहुल गाँधी ने प्रियंका गाँधी के अरेस्ट को लेकर क्या कहा?

Advertisment


राहुल गाँधी ने इस सब वारदात के ऊपर ट्वीट करते हुए लिखा " प्रियंका में जानता हूँ तुम पीछे नहीं हटोगी, यह सब तुम्हारा साहस देखकर आश्चर्य चकित हो गए हैं। इस अहिंसक लड़ाई में हम न्याय के लिए लड़ेंगे और हमारे देश के अन्नदाता को जितवाएँगे।



प्रियंका गाँधी पुलिस को ऐसा कहते पायी गयीं कि वारंट या फिर आर्डर निकालो वरना में यहाँ से हिलने वाली नहीं हूँ। अगर तुम मुझे कार में लजाओगे तो में किडनेपिंग का केस दर्ज करवा दूंगी।
Advertisment
उत्तर प्रदेश के कांग्रेस ट्विटर पर तो ऐसा भी पोस्ट किया गया था कि प्रियंका को ले जाते वक़्त उनको कपडे खींचे गए थे और उनका हाँथ भी मुड़ गया था।



प्रियंका बस एक ही बात कहती रहीं कि किसी परेशान परिवार से मिलकर वो कोई पाप नहीं कर रही हैं। वो सिर्फ उनका दुःख सुन्ना चाहती दिख उनके घर जाकर।
न्यूज़
Advertisment