/hindi/media/media_files/2025/03/05/912gIypVtAdqnn9vU3Xq.png)
Photograph: (X/All India Radio News)
Minister of State for Panchayati Raj @ProBaghel and MoS for Health & Family Welfare @AnupriyaSPatel launch the Model Women-Friendly Gram Panchayat initiative of Ministry of Panchayati Raj at National Convention in New Delhi. #NariShakti #MoPR #WERs #WomenLedPanchayat… pic.twitter.com/tfh224oDSG
— All India Radio News (@airnewsalerts) March 5, 2025
International Women's Day पर पंचायती राज मंत्रालय की सराहनीय पहल
केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और श्रीमती अनुप्रिया पटेल की मौजूदगी में 5 मार्च को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में पंचायती राज मंत्रालय द्वारा आदर्श महिला-अनुकूल ग्राम पंचायतों को लॉन्च किया गया। इस कदम से पूरे देश की ग्राम पंचायतों में महिलाओं और लड़कियों के लिए सुरक्षा, समावेशिता और लैंगिक समानता सुनिश्चित होगी।
पंचायती राज मंत्रालय ने बताया, "महिला-हितैषी ग्राम पंचायतों से सभी विकास कार्यक्रमों में महिलाओं को बराबर मौका मिलेगा। इसके साथ ही इन पंचायतों से लैंगिक समानता पर ध्यान दिया जाएगा, महिलाओं को संसाधन व अवसर मिलेगे और समावेशी विकास को बढ़ावा मिलेगा। इस तरीके से गांव स्तर पर महिलाओं को मजबूत होंगी। इससे न सिर्फ स्थानीय शासन बेहतर होगा, बल्कि सबके लिए सतत विकास भी सुनिश्चित होगा"।
The role of Gram Panchayats in fostering a Women-Friendly Panchayat is essential for ensuring equal access for women to benefits under all development programs. By prioritizing gender equality and providing women with the resources and opportunities to participate in and benefit… pic.twitter.com/lauzbbGTqT
— Ministry of Panchayati Raj, Government of India (@mopr_goi) March 5, 2025
इस कदम का पहला उद्देश्य हर जिले में कम से कम एक मॉडल महिला-अनुकूल ग्राम पंचायत स्थापित करना है।
माननीय केंद्रीय मंत्री, पंचायती राज मंत्रालय प्रोफेसर एस.पी.सिंह बघेल ने किया संबोधन
#सशक्त_पंचायत_नेत्री_अभियान | #SashaktPanchayatNetriAbhiyan
— Ministry of Panchayati Raj, Government of India (@mopr_goi) March 5, 2025
Prof. S. P. Singh Baghel, Hon'ble Union Minister of State for Ministry of Panchayati Raj and Fisheries, Animal Husbandry & Dairying, GoI, addressed gathering at the launch of Model Women-Friendly Panchayatat at Vigyan… pic.twitter.com/vcFcPJCAug
विवेक भारद्वाज, सचिव, पंचायती राज मंत्रालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिलादिवस 2025 के अवसर पर 'आदर्श महिला-अनुकूल ग्राम पंचायतों' के शुभारंभ पर देश भर से आई महिला प्रतिनिधियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के कार्य की विशालता और महत्व को अक्सर पहचान नहीं मिलती। उन्होंने जोर देकर कहा कि वे एक ऐतिहासिक आंदोलन का हिस्सा हैं, जिसमें न केवल समाज बल्कि पूरे राष्ट्र को बदलने की शक्ति है। माननीय प्रधानमंत्री के 2047 तक भारत के विकसित राष्ट्र बनाने के दृष्टिकोण का उल्लेख करते हुए, उन्होंन कहा कि महिला प्रतिनिधियों की भूमिका इस सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण है।
Shri Vivek Bhardwaj, Secretary, Ministry of Panchayati Raj, addressed women representatives from across the country at the launch of 'Model Women-Friendly Gram Panchayats' on the occasion of #InternationalWomensDay2025. He stated that the vastness and significance of their work… pic.twitter.com/E9IDCV4xKO
— Ministry of Panchayati Raj, Government of India (@mopr_goi) March 5, 2025