/hindi/media/media_files/2025/02/19/aue47BcTfMdF4SPIsP1R.png)
Photograph: (LG Delhi Via X)
Rekha Gupta Sworn-in as Delhi CM: विधानसभा चुनाव के बाद यह राज बना हुआ था कि दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा लेकिन अब तस्वीर साफ हो गई है। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता हैं जिन्हें विधायक दल की बैठक में चुना गया है। भाजपा ने 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाई है। इसके साथ ही रेखा पहली बार विधायक बनीं हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव में शालीमार सीट से आप की वंदना कुमारी को 29,595 वोटों से हराया था। वह दिल्ली की नौवीं सीएम होंगी। उनसे पहले दिल्ली की तीन महिला सीएम रह चुकी हैं। आज सीएम पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह था। चलिए अधिक जानते हैं-
Rekha Gupta ने CM पद की शपथ ली, नई कैबिनेट में होंगे 6 मंत्री
मंगलवार, 20 फरवरी, 2024 को दिल्ली के रामलीला मैदान में रेखा गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वह पहली बार विधायक बनी हैं। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। इसके साथ ही दिल्ली को चौथी महिला मुख्यमंत्री मिल गई है। इससे पहले भाजपा की सुषमा स्वराज, कांग्रेस की शीला दीक्षित और आप की आतिशी मुख्यमंत्री रह चुकी हैं।
रेखा के मंत्रिमंडल में 6 मंत्री
नई कैबिनेट में 6 मंत्री शामिल हुए हैं जिनके नाम प्रवेश साहिब सिंह, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह हैं। इन्होंने भी शपथ ग्रहण की।
#WATCH | BJP's first-time MLA Rekha Gupta takes oath as the Chief Minister of Delhi. Lt Governor VK Saxena administers her oath of office.
— ANI (@ANI) February 20, 2025
With this, Delhi gets its fourth woman CM, after BJP's Sushma Swaraj, Congress' Sheila Dikshit, and AAP's Atishi. pic.twitter.com/bU69pyvD7Y
इस मौके पर बीजेपी के शीर्ष नेता शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत, गृहमंत्री अमित, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह उपस्थित रहें।
BJP's Parvesh Sahib Singh, Ashish Sood, Manjinder Singh Sirsa and Ravinder Indraj Singh take oath as ministers in CM Rekha Gupta-led Delhi Government. pic.twitter.com/pzOXHgqXu1
— ANI (@ANI) February 20, 2025
केंद्रीय मंत्रियों के अलावा भी नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए जिसमें अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल थे।
प्रधानमंत्री ने दी बधाई
प्रधानमंत्री ने लिखा, "दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्रीमती रेखा गुप्ता जी को बधाई। वे जमीनी स्तर से उठकर आई हैं, कैंपस राजनीति, प्रदेश संगठन, नगर निगम प्रशासन में सक्रिय रहीं और अब विधायक और मुख्यमंत्री भी हैं। मुझे विश्वास है कि वे पूरी ताकत से दिल्ली के विकास के लिए काम करेंगी। उन्हें सफल कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं"।
Congratulations to Smt. Rekha Gupta Ji on taking oath as Delhi's Chief Minister. She has risen from the grassroots, being active in campus politics, state organisation, municipal administration and now MLA as well as Chief Minister. I am confident she will work for Delhi's… pic.twitter.com/GEC9liURd9
— Narendra Modi (@narendramodi) February 20, 2025
गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई और शुभकामनाएं दीं
उन्होंने लिखा, "भाजपा विधायक दल की नेता चुने जाने पर श्रीमति रेखा गुप्ता जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि दिल्ली को दुनिया की शीर्ष राजधानियों में से एक बनाने का जो संकल्प प्रधानमंत्री जी ने लिया है, आप उस दिशा में समर्पण भाव से कार्य करेंगी। दिल्ली की माताओं-बहनों ने जिन आशाओं और अपेक्षाओं से भाजपा को आशीर्वाद दिया है, मुझे भरोसा है कि आपके नेतृत्व में भाजपा सरकार उसकी पूर्ति के लिए दिन-रात कार्य करेगी"।
भाजपा विधायक दल की नेता चुने जाने पर श्रीमति @gupta_rekha जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) February 19, 2025
मुझे पूर्ण विश्वास है कि दिल्ली को दुनिया की शीर्ष राजधानियों में से एक बनाने का जो संकल्प प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने लिया है, आप उस दिशा में समर्पण भाव से कार्य…
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी बधाई
उन्होंने लिखा, "BJP विधायक दल की नेता चुने जाने पर रेखा गुप्ता को बधाई। प्रधानमंत्री के नेतृत्व और बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के मार्गदर्शन में मुझे विश्वास है कि हमारी सरकार दिल्ली के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उनकी सेवा करेगी"।
Congratulations @gupta_rekha on being elected leader of the legislative party of @BJP4Delhi. Under the leadership of PM @narendramodi and with the guidance of @BJP4India president @JPNadda, I am confident that our government will serve the people of Delhi to meet with their… pic.twitter.com/l04hZUBn6Z
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) February 19, 2025
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई
उन्होंने कहा, "दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता जी को बहुत बहुत बधाई। मैं उम्मीद करता हूँ कि दिल्ली की जनता को किए गए सारे वादे वे पूरे करेंगी। दिल्ली की जनता के विकास और भले के हर कार्य में हम उन्हें सहयोग करेंगे"।
दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता जी को बहुत बहुत बधाई। मैं उम्मीद करता हूँ कि दिल्ली की जनता को किए गए सारे वादे वे पूरे करेंगी। दिल्ली की जनता के विकास और भले के हर कार्य में हम उन्हें सहयोग करेंगे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 19, 2025
पूर्व सीएम आतिशी ने भी बधाई दी
उन्होंने लिखा, "दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता जी को बधाई। यह खुशी की बात है कि दिल्ली का नेतृत्व एक महिला करेंगी। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली वालो को किए गए वादे पूरे होंगे। दिल्ली के विकास के लिए आम आदमी पार्टी का पूरा सहयोग आपको मिलेगा"।
दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता जी को बधाई। यह खुशी की बात है कि दिल्ली का नेतृत्व एक महिला करेंगी। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली वालो को किए गए वादे पूरे होंगे। दिल्ली के विकास के लिए आम आदमी पार्टी का पूरा सहयोग आपको मिलेगा।
— Atishi (@AtishiAAP) February 19, 2025
अलका लांबा ने यादगार तस्वीर शेयर की
कांग्रेस लीडर अलका लांबा ने लिखा, "1995 की यह यादगार तस्वीर - जब मैंने और रेखा गुप्ता ने एक साथ शपथ ग्रहण की थी- मैंने NSUI से दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की थी और रेखा ने ABVP से महासचिव पद पर जीत हासिल की थी- रेखा गुप्ता को बधाई और शुभकामनाएँ।.दिल्ली को चौथी महिला मुख्यमंत्री मिलने पर बधाई और हम दिल्ली वाले उम्मीद करते हैं की माँ यमुना स्वच्छ होगी और बेटियां सुरक्षित,"।
1995 की यह यादगार तस्वीर - जब मैंने और रेखा गुप्ता ने एक साथ शपथ ग्रहण की थी-
— Alka Lamba 🇮🇳 (@LambaAlka) February 19, 2025
मैंने @nsui से दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) #अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की थी और रेखा ने #ABVP से #महासचिव पद पर जीत हासिल की थी- रेखा गुप्ता को बधाई और शुभकामनाएँ.
दिल्ली को चौथी महिला… pic.twitter.com/csM1Rmwu9y
भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने दी बधाई
उन्होंने लिखा "भाजपा विधायक दल की नेता चुने जाने पर श्रीमती रेखा गुप्ता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में दिल्ली विकास और सुशासन की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में दिल्ली की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए आप पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी। दिल्ली को आप-दा से छुट्टी दिलाकर, विकास, सुविधा और स्वच्छता के पैमाने पर सबसे ऊपर पहुंचाना हमारा संकल्प रहेगा"।
भाजपा विधायक दल की नेता चुने जाने पर श्रीमती @gupta_rekha जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 19, 2025
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में दिल्ली विकास और सुशासन की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में दिल्ली की जनता की…
बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने दी बधाई
उन्होंने लिखा, "शालीमार बाग से विधायक श्रीमती रेखा गुप्ता जी को भाजपा दिल्ली के विधायक दल का नेता चुने जाने पर हृदयपूर्वक बधाई एवं शुभकामनाएं"।
शालीमार बाग से विधायक श्रीमती @gupta_rekha जी को भाजपा दिल्ली के विधायक दल का नेता चुने जाने पर हृदयपूर्वक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) February 19, 2025
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में भाजपा की डबल इंजन की सरकार दिल्ली में प्रगति एवं विकास के आयाम…