Loop Lapeta Release Date: तापसी पन्नू की फिल्म लूप लपेटा की नई रिलीज़ डेट हुई आउट

author-image
Swati Bundela
New Update


Loop Lapeta Release Date: आज ही एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने इनकी आने वाली फील लूप लपेटा की रिलीज़ डरे बताई है। इन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिये इसकी खबर दी और यह भी बताया कि इस फिल्म को डायरेक्ट OTT पर रिलीज़ किया जाएगा।

Advertisment

इस फिल्म की शूटिंग काफी समय से चल रही थी और पिछले साल 6 फरवरी 2021 में इसकी शूटिंग ख़त्म कर दी गयी थी। इसके बाद से इस फिल्म की एडिटिंग और फाइनल काम हुआ। इस फिल्म के डायरेक्टर आकाश भाटिया हैं और इस फिल्म के लीड रोल में एक्ट्रेस तापसी पन्नू हैं। इनके अलावा इस में लीड एक्टर के रोल में ताहिर भसीन हैं। इसके अलावा बड़ी बात यह है कि डायरेक्टर आकाश भाटिया की डायरेक्टर के तौर पर यह पहली फिल्म है।

तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के बारे में पोस्ट करते हुए और ताहिर भसीन को टैग करते हुए लिखा " तू यह शॉर्टकट के लपेटे में फसना कब बंद करेगा। क्या इस फिर सेवी इन्हें बचा पायेगी। आपको जल्द ही पता चलेगा"। इसके बाद इन्होंने बताया कि यह फिल्म 4 फरवरी को रिलीज़ की जाएगी नेटफ्लिक्स पर। 

तापसी ने लूप लपेटा फिल्म के बारे में क्या कहा?

फिल्मों के बारे में बात करते हुए तापसी ने बताया कि कुछ फिल्मों के पीछे यह बहुत भागी और कुछ सीधा इनकी गोद में खुद ही आ गयीं। तापसी ने बताया कि लूप लपेटा आगे से इनके सामने आयी थी और यह इसके लिए बहुत लकी फील करती हैं। इन्होंने उन लोगों का भी धन्यवाद किया जो इनके पास लूप लपेटा लेकर आए। इन्होंने बताया कि यह पहले इस फिल्म के लिए मना करने वाली थीं लेकिन जैसे ही इन्होंने पूरी स्क्रिप्ट सुनी इन्होंने हां कर दी। इस फिल्म के मेकर्स तापसी एक सेवी के रोल के लिए इतने स्योर थे जो तापसी को बहुत पसंद आया।

लूप लपेटा फिल्म किस बारे में हैं?

Advertisment

यह फिल्म एक 1998 में बनी फिल्म रन लोला रन की रीमेक फिल्म है। रन लोला रन फिल्म में फ्रांका पोटेटो और मोरित्ज बलिबट्रू थे। इस फिल्म में एक महिला की कहानी बताई है जिसे 100,000 डचचिह्न इक्कठे करने होते हैं आपने पार्टनर की जान बचाने के लिए।


न्यूज़