मीराबाई चानू के मणिपुर घर की तस्वीरों पर आर माधवन गए चौक

author-image
Swati Bundela
New Update


मीराबाई चानू की तस्वीरें : अभिनेता आर माधवन गुरुवार को ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू के मणिपुर वाले घर को देखकर हैरान रह गए। चानू के घर के बारे में एक ट्वीट का जवाब देते हुए एक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। दरअसल तस्वीर में मीराबाई चानू अपने परिवार के सदस्य के साथ एक छोटी सी जगह में बैठकर भोजन करते हुए दिख रही है। वही आर माधवन ने इस तस्वीर पर कहा कि यह सच नहीं हो सकता।






मीराबाई की तस्वीर पर आर माधवन का रिएक्शन





Advertisment


एक्टर आर माधवन ने ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू के घर की तस्वीरों को देखकर हैरान रह गए। चानू के घर के बारे में एक ट्वीट का जवाब देते हुए एक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। उन्होंने कहा कि " है यह सच नहीं हो सकता। मेरे पास कुछ शब्द नहीं है कहने के लिए।






https://twitter.com/ActorMadhavan/status/1420742344408662017?s=19




जिस ट्वीट का आर माधवन ने जवाब दिया उस ट्वीट में तस्वीर के साथ लिखा था कि "#ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद मीराबाई चानू मणिपुर में अपने साधारण घर में है। इस मजबूत इरादों वाली महिला ने संसाधनों की कमी और गरीबी को अपने सपने पूरे करने से नहीं रोक ने दिया ! एक सच्ची प्रेरणा! @Rajiv_GoI @ActorMadhavan”






मीराबाई ने भी की घर की तस्वीरें शेयर






मीराबाई ने मणिपुर में अपने परिवार के घर में अच्छा समय बिताते हुए खुद की कुछ तस्वीरें साझा की। वही साथ में लिखा कि "यह मुस्कुराहट जो 2 साल के बाद घर का खाना खाने के बाद आती है।





Advertisment


इसके अलावा दूसरे ट्वीट में उन्होंने अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर कर लिखा था कि "2 साल के लंबे समय के बाद अपने परिवार से मिलने का यह अहसास शब्दों से परे है। मुझ पर विश्वास करने और मेरा समर्थन करने के लिए मैं आप में से प्रत्येक की आभारी हूं। मेरे लिए इस मुकाम तक पहुंचने के लिए आपने जो भी बलिदान दिए, उसके लिए धन्यवाद एमा और बाबा।"






इन सेलिब्रेटी ने दी थी बधाई






आर माधवन ने इससे पहले चानू को ओलंपिक गौरव के लिए भी बधाई दी थी। इसके अलावा अनुष्का शर्मा, अभिषेक बच्चन और फरहान अख्तर ने भी उन्हें उनकी जीत के लिए बधाई दी थी। मीराबाई चानू की तस्वीरें


न्यूज़ एंटरटेनमेंट