MP CM Shivraj Singh Chauhan: अब प्रदेश में शुरू होगी जीवन जननी योजना

न्यूज़: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले से ही लाडली बहना योजना, लाडली लक्ष्मी बेटी योजना और हाल ही में लाडली बहन सेना की शुरुआत की थी। अब प्रदेश में शुरू होगी जीवन जननी योजना।

author-image
Prabha Joshi
New Update
शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

MP CM Shivraj Singh Chauhan: मध्य प्रदेश वासियों के लिए एक नई खबर सामने आ रही है। मध्य प्रदेश की सरकार महिलाओं के लिए फिर एक बड़ी घोषणा कर रही है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महिलाओं के लिए जीवन जननी योजना ला रहे हैं। ‌ इस योजना के जरिए महिलाओं को 4000 रुपए मिलेंगे।

Advertisment

बता दें पहले से ही प्रदेश में बहुत-सी महिलाओं से जुड़ी योजनाएं चल रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले से ही लाडली बहना योजना, लाडली लक्ष्मी बेटी योजना और हाल ही में लाडली बहन सेना की शुरुआत की थी। अब एक बार फिर राज्य सरकार की ओर से महिलाओं के लिए यह बड़ी सौगात आ रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा अपने मुरैना दौरे में की।

क्या है जीवन जननी योजनाMP CM Shivraj Singh Chauhan: 

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मानें तो जीवन जननी योजना का जल्द ही शुभारंभ किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस योजना के तहत महिलाओं तक नि:शुल्क दवाएं पहुंचाई जाएंगी। इसके लिए बकायदा ड्रग डीलर हाउस बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना में गर्भवती महिलाओं को उनके रजिस्ट्रेशन पर 4000 रुपए भी दिए जाएंगे। वहीं योजना की शर्त है कि 4000 रुपए उसी महिला को मिलेंगे जिसके पति का आयकर नहीं जाता होगा।

बढ़ाई जाएंगी स्वास्थ्य सुविधाएं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मानें तो प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में भी बढ़ोतरी की जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय में मॉडलर ऑपरेशन थिएटर और मॉड्यूलर किचन बनाने की घोषणा की है। वहीं लागत की बात करें तो मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर ढाई करोड़ रुपए की लागत से और मॉड्यूलर किचन 25 लाख रुपए की लागत से बनाए जाएंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के मानें तो मुरैना के साथ-साथ पांच अन्य जिलों में एम.आर.आई. मशीन प्रदान की जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि मुरैना को फोरलेन रिंग रोड भी मिलेगी।

Advertisment

बता दें अगले ही वर्ष देश के विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं मध्य प्रदेश राज्य में भी विधानसभा चुनाव होंगे। ऐसे में वोटरों को जोड़ने की अभी से सरकारें कवायद शुरू कर रही हैं। ऐसे में इस तरह सुविधाओं का मुहैया कराने से जाहिर है महिला वोटरों को साधा जा सकेगा।

MP CM Shivraj Singh Chauhan मध्य प्रदेश जीवन जननी योजना शिवराज सिंह चौहान