New Update
/hindi/media/post_banners/OpAbWRHQTm2hvNEs12c6.jpg)
महाराष्ट्र में रुका अनलॉक
राज्य में डेल्टा वेरिएंट के नए केसेज आने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना पर लगी रिस्ट्रक्शंस को खोलने के फैसले को अभी थोड़ा सा कम प्रभाव के साथ लगाने का फैसला लिया है।
हाल ही में , कोरोना केसेस कम होने के कारण राज्य में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई थी जिसमें 5 अनलॉक हो चुके हैं लेकिन अब सिर्फ 3 लेवल के अनलॉक को ही अनुमति दी जाएगी।
राज्य में अभी भी कोरोना केसेस कम ही हैं लेकिन डेल्टा वेरिएंट के खतरे को देखते हुए सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया पर अभी रोकथाम लगाना जरूरी समझा है। अब राज्य में पूरी तरह से अनलॉक नहीं होगा।
डेल्टा वेरिएंट के कारण नहीं खुल रहा पूरा लॉकडाउन
सरकार ने बताया कि covid -19 की म्यूटेशन के बाद डेल्टा वेरिएंट के काफी सारे केसेस राज्य में पाए गए हैं जो कि पहले के मुकाबले ज्यादा खतरनाक और जल्दी फैलने वाला है।
डेल्टा वेरिएंट बना डेल्टा प्लस
भारत के कई हिस्सों में हाला ही में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के काफी केसेज पाए गए हैं। महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस का पहला केस अप्रैल के सैंपल्स में पाया गया है जो बताता है कि यह वायरस धीरे धीरे अपने पांव राज्य में पसारने की कोशिश में है।
महाराष्ट्र राज्य में भले ही डेल्टा वेरिएंट के केस की रिपोर्ट अभी आई हो पर यह वेरिएंट राज्य पहले से ही मौजूद था। रत्नागिरी और जलगांव से ये डेल्टा वेरिएंट के केसेस पाए गए।
महाराष्ट्र के हेल्थ मिनिस्टर बताया कि राज्य में हर रोज के ने केसेस 8000 से कम नहीं आ रहें हैं जो कि बहुत ही चिंताजनक बात है और इसलिए ये नया डेल्टा वेरिएंट महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर। केलिए जिम्मेदार हो सकता है।