Maharashtra Unlock Cancelled : डेल्टा वेरिएंट के केसेज के बाद महाराष्ट्र में अनलॉक रुका

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

महाराष्ट्र में रुका अनलॉक


राज्य में डेल्टा वेरिएंट के नए केसेज आने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना पर लगी रिस्ट्रक्शंस को खोलने के फैसले को अभी थोड़ा सा कम प्रभाव के साथ लगाने का फैसला लिया है।
Advertisment

हाल ही में , कोरोना केसेस कम होने के कारण राज्य में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई थी जिसमें 5 अनलॉक हो चुके हैं लेकिन अब सिर्फ 3 लेवल के अनलॉक को ही अनुमति दी जाएगी।

राज्य में अभी भी कोरोना केसेस कम ही हैं लेकिन डेल्टा वेरिएंट के खतरे को देखते हुए सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया पर अभी रोकथाम लगाना जरूरी समझा है। अब राज्य में पूरी तरह से अनलॉक नहीं होगा।
Advertisment

डेल्टा वेरिएंट के कारण नहीं खुल रहा पूरा लॉकडाउन


सरकार ने बताया कि covid -19 की म्यूटेशन के बाद डेल्टा वेरिएंट के काफी सारे केसेस राज्य में पाए गए हैं जो कि पहले के मुकाबले ज्यादा खतरनाक और जल्दी फैलने वाला है।
Advertisment

डेल्टा वेरिएंट बना डेल्टा प्लस


भारत के कई हिस्सों में हाला ही में कोरोना के
Advertisment
डेल्टा वेरिएंट के काफी केसेज पाए गए हैं। महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस का पहला केस अप्रैल के सैंपल्स में पाया गया है जो बताता है कि यह वायरस धीरे धीरे अपने पांव राज्य में पसारने की कोशिश में है।

महाराष्ट्र राज्य में भले ही डेल्टा वेरिएंट के केस की रिपोर्ट अभी आई हो पर यह वेरिएंट राज्य पहले से ही मौजूद था।
Advertisment
रत्नागिरी और जलगांव से ये डेल्टा वेरिएंट के केसेस पाए गए।

महाराष्ट्र के हेल्थ मिनिस्टर बताया कि राज्य में हर रोज के ने केसेस 8000 से कम नहीं आ रहें हैं जो कि बहुत ही चिंताजनक बात है और इसलिए ये नया डेल्टा वेरिएंट महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर। केलिए जिम्मेदार हो सकता है।
न्यूज़