Mai Series Review: माई सीरीज में साक्षी तंवर दिखी उभर कर, फैंस ने की तारीफ

author-image
Swati Bundela
New Update


साक्षी तंवर की माई सीरीज कल नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुकी है। इस सीरीज में साक्षी की एक्टिंग फैंस को बेहद पसंद आयी है और सभी ने ट्विटर पर खूब तारीफ की है। इस फिल्म में एक ऐसी माँ की कहानी बताई गयी है जिसकी बेटी की मौत उसी की आँखों के सामने हो जाती है। इसके बाद यह माँ को मालूम होता है कि उसकी बेटी का एक्सीडेंट नहीं बल्कि मर्डर किया गया है।

Advertisment

इस सीरीज में साक्षी एक 47 साल कि हाउसवाइफ का रोल प्ले कर रही होती है। यह अपनी बेटी की मौत का सच जानने के लिए और मुजरिम एक पहुंचने के लिए हर लिमिट क्रॉस कर देती है। इनके परिवार में सब इस केस को रफा दफा कर देते है लेकिन इनको भनक होती है कि सच कुछ और ही है।

Mai Series Review

ट्विटर उसर्स का कहना है कि इस सीरीज के लिए साक्षी को तुर्रंत एमी अवार्ड दिया जाए। कितने अच्छे तरीके से इन्होंने अपना दुःख छुपकर और चेहेल पहल हटाकर एकदम परफेक्ट एक्टिंग की है।

एक यूजर ने इसके बारे में लिखा "मैंने यह सीरीज ऐसे ही देखनी शुरू की और फिर मैं देखता ही गया"। एक यूजर ने लिखा कि यह सीरीज बताती है कि एक सिंपल साड़ी वाली महिला किस हद तक जा सकती है अपनी बेटी को इन्साफ दिलाने के लिए।

Advertisment

एक यूजर पूजा ने लिखा कि माई इतनी खास सीरीज नहीं है लेकिन साक्षी तंवर का इस सीरीज में होना इसे खास बनाता और रोमटे खड़े कर देता है। इस सीरीज को बनाने वाले अतुल माँगिआ हैं और इस को को-डायरेक्ट अनशई लाल और माँगिआ ने ही की है। माई सीरीज की कास्ट में साक्षी तंवर के अलावा राइमा असें और वामिका गब्बी भी हैं।  इस सीरीज को प्रोडूस अनुष्का शर्मा के भाई कर्नेश शर्मा ने की है क्लीन स्लेट फिल्म्स के बैनर के अंडर में।




न्यूज़