/hindi/media/media_files/2025/01/29/ep73IBjPmA2Be4rXTJbi.png)
File Image
Delhi Poll Results: आज यानी 8 फरवरी, 2025 को दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आ रहे हैं। इससे पता चल रहा है कि 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा वापसी कर रही है। अभी इलेक्शन कमिशन की तरफ से बताएं जा रहे रुझान के अनुसार भाजपा आगे है। भाजपा 25 सीटें जीत चुकी है और 23 सीटों पर आगे है। आम आदमी पार्टी 13 सीटें जीत चुकी है और 9 सीटों पर उसकी बढ़त है। इस बीच कांग्रेस एक भी सीट पर जीत नहीं हासिल कर पाई है।
दिल्ली में क्या बनेगी भाजपा की सरकार? जानें लेटेस्ट रुझान
मुख्य सीटों का हाल
जीत दर्ज करने के लिए 36 सीटों पर बहुमत लाने की जरूरत है। नई दिल्ली सीट से प्रवेश शर्मा जीत गए और केजरीवाल हार गए हैं। कालकाजी से मुख्यमंत्री आतिशी जीत गई हैं और अलका लांबा को हार का सामना करना पड़ा। जंगपुरा सीट से आप के मनीष सिसोदिया को हार का सामना करना पड़ा। रमेश बिधूड़ी को भी हार मिली। दुष्यंत गौतम भी करोल बाग से जीत नहीं पाए। ग्रेटर कैलाश से भाजपा की शिखा राय जीत गई है। गांधीनगर से भाजपा के अरविंदर सिंह लवली जीत गए हैं और रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता ने भी जीत हासिल की है।
PM ने जनता को आभार व्यक्त किया
जनशक्ति सर्वोपरि!
— Narendra Modi (@narendramodi) February 8, 2025
विकास जीता, सुशासन जीता।
दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को @BJP4India को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार।
दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम…
केजरीवाल ने दी भाजपा को बधाई
आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हम लोगों के जनादेश को बड़ी विनम्रता से स्वीकार करते हैं। मैं भाजपा को इस जीत के लिए बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे उन सभी वादों को पूरा करेंगे, जिनके लिए लोगों ने उन्हें वोट दिया है। हमने पिछले 10 सालों में स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बहुत काम किया है। हम न केवल एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे, बल्कि लोगों के बीच रहेंगे और उनकी सेवा करते रहेंगे..."
#WATCH | On #DelhiElection2025, AAP national convener and former Delhi CM, Arvind Kejriwal, "We accept the mandate of the people with great humility. I congratulate the BJP for this victory and I hope they will fulfil all the promises for which people have voted them. We have… pic.twitter.com/VZOwLS8OVH
— ANI (@ANI) February 8, 2025
आतिशी ने कालकाजी के लोगों का शुक्रिया अदा किया
निवर्तमान सीएम और आप नेता आतिशी ने कहा, "मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए कालकाजी के लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं। मैं अपनी टीम को बधाई देती हूं जिसने 'बाहुबल' के खिलाफ काम किया। हम लोगों के जनादेश को स्वीकार करते हैं। मैं जीत गई हूं, लेकिन यह जश्न मनाने का नहीं बल्कि भाजपा के खिलाफ 'युद्ध' जारी रखने का समय है..."
#WATCH | On #DelhiElection2025, outgoing CM & AAP leader Atishi says, "I thank the people of Kalkaji for showing trust in me. I congratulate my team who worked against 'baahubal'. We accept the people's mandate. I have won but it's not a time to celebrate but continue the 'war'… pic.twitter.com/1KfKmfh2dt
— ANI (@ANI) February 8, 2025
जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (GAD) ने किया नोटिस जारी
ANI के मुताबिक, "सुरक्षा संबंधी चिंताओं और अभिलेखों की सुरक्षा के लिए, यह अनुरोध किया जाता है कि सामान्य प्रशासन विभाग की अनुमति के बिना कोई भी फाइल/दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर आदि दिल्ली सचिवालय परिसर से बाहर न ले जाए। इसलिए यह निर्देश दिया जाता है कि दिल्ली सचिवालय में स्थित विभागों/कार्यालयों के अंतर्गत संबंधित शाखा प्रभारियों को उनके अनुभाग/शाखाओं के अंतर्गत अभिलेखों, फाइलों, दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक फाइलों आदि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं।"
General Administration Department, Government of Delhi issues a notice.
— ANI (@ANI) February 8, 2025
"To address security concerns and the safety of records, it is requested that no files/documents, Computer Hardware etc. may be taken outside Delhi Secretariat complex without permission from GAD. It is… pic.twitter.com/VZU4CU5xpt
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने भाजपा को बधाई दी
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "अगर हम इतिहास देखें तो अगर किसी महिला के साथ कुछ गलत होता है तो भगवान ने ऐसा करने वालों को सजा दी है... जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण और सड़कों की हालत जैसे मुद्दों की वजह से ही अरविंद केजरीवाल खुद अपनी सीट हार गए हैं। मैं भाजपा को बधाई देती हूं। लोगों ने उन्हें उम्मीद के साथ वोट दिया है - और उन्हें इसे पूरा करने के लिए काम करना चाहिए..."
#WATCH | On #DelhiElection2025, Rajya Sabha MP Swati Maliwal says, "If we see the history - if something wrong happens to any woman, god has punished those who commit that... It's because of the issues like water pollution, air pollution and the condition of the streets, that… pic.twitter.com/7pxLQZGesi
— ANI (@ANI) February 8, 2025
दिल्ली चुनाव नतीजों पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "मुझे नहीं पता, मैंने अभी तक नतीजे नहीं देखे हैं।"
#WATCH | Kannur, Kerala | Speaking on Delhi election results, Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, "I don't know, I haven't checked the results yet." pic.twitter.com/L3CujdaraO
— ANI (@ANI) February 8, 2025
दिल्ली चुनाव के आधिकारिक रुझानों में भाजपा की वापसी के संकेत मिलने के बाद भाजपा समर्थक पार्टी कार्यालय के बाहर एकत्र हुए।
#WATCH | Delhi | BJP supporters gather outside the party's office as official trends of #DelhiElectionResults indicating BJP's comeback in the National Capital
— ANI (@ANI) February 8, 2025
BJP is leading in 41 seats; AAP in 29; as per Election Commission trends pic.twitter.com/16GsvmqR5p
दिल्ली विधानसभा चुनाव पर जम्मू कश्मीर के सीएम का तंज
Aur lado aapas mein!!! https://t.co/f3wbM1DYxk pic.twitter.com/8Yu9WK4k0c
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 8, 2025
5 फरवरी को हुए चुनाव
दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव हुए थे जिसमें 699 उम्मीदवार शामिल हुए। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर 60.5% वोटिंग हुई थी। इसके बाद 14 एग्जिट पोल जारी किए गए जिसमें से 12 में भाजपा और 2 में आप की जीत का अनुमान लगाया गया। इस बार भाजपा 27 साल के बाद दिल्ली में वापसी करेगी। इससे पहले 1993 में भाजपा की सरकार दिल्ली में बनी थीं तब उन्होंने 5 सालों में तीन CM बदले थे जिनके नाम मदनलाल खुराना, साहब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज हैं।
लगातार तीन बार बने CM
अरविंद केजरीवाल लगातार तीन बार दिल्ली के CM रह चुके हैं। 2020 में उनकी सरकार तीसरी बार सत्ता में आई। इस कार्यकाल में उन्होंने जेल में बाहर आने के बाद इस्तीफा दे दिया था और आतिशी जी दिल्ली की अगली CM बनीं। अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले के चलते जेल हुई थी। तीसरी टर्म में केजरीवाल 4 साल 7 महीने तक ही दिल्ली के सीएम रहें।
2020 में भाजपा को सिर्फ 8 सीटों पर जीत मिली थी लेकिन 2025 में पूरी तस्वीर बदल गई है। वहीं पर 2020 में आप 62 सीटों पर जीती थी लेकिन अब हार का सामना करना पड़ रहा है।