Malala Yousafzai On Hijab Controversy: कर्णाटक की हिजाब कंट्रोवर्सी अब सिर्फ कर्णाटक तक ही सीमित नहीं रही है बल्कि पूरे इंडिया में फैल चुकी है। इसको लेकर पाकिस्तानी एक्टिविस्ट मलाला युसुफ़ज़ई ने भी अपना पॉइंट रखा और कहा ""हिजाब की वजह से मुस्लिम लड़कियों को कॉलेज में एंट्री न देना डरावना है"।
मलाला का कहना है कि इंडियन लीडर्स को मुस्लिम महिलाओं को हलके में नहीं लेना चाहिए और महिलाओं को कपडों को लेकर आवाज उठाना अभी भी कायम है चाहे फिर वो कम कपड़ों को लेकर हो या फिर ज्यादा पहनने के कारण। मलाला के इस ट्वीट पर BJP के MLA और पार्टी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी CT रवि बोले कि यह MOOLAH कौन है जो इंडिया के इंरेरनाल अफेयर में बात कर रही हैं? इनको अपनने बुरखे के अंदर छुपकर नहीं रहना चाहिए?
प्रोटेस्ट बढ़ने के कारण कर्नाटक के कॉलेज तीन दिन के लिए बंद
एक दो दिन से प्रोटेस्ट बनने के कारण कर्णाटक के बसवराज के बोम्मई गवर्नमेंट कॉलेज ने तीन दिन के लिए कॉलेज को बंद करने का फैसला लिया। इस मुद्दे को लेकर पूरे कर्णाटक में जगह जगह पर दंगे हो रहे हैं। यह मामला अब एक स्टेट का नहीं रहा है और बाकि के स्टेट में भी फैल चुका है। मध्य प्रदेश के एजुकेशन मिनिस्टर इन्दर सिंह परमार ने कहा कि "हिजाब यूनिफार्म का कोई हिस्सा नहीं है और इसलिए इसे कॉलेज में बैन कर देना चाहिए। हम इसको लेकर रिव्यु मीटिंग करेंगे और आने वाले दिन में प्रॉपर ड्रेस कोड लागु करेंगे।
दिल्ली यूनिवर्सिटी में हुआ हिजाब कंट्रोवर्सी को लेकर प्रोटेस्ट
उडुपी के कॉलेजेस की महिला स्टूडेंट्स हिजाब पहकर कॉलेज आना चाहते थे लेकिन इनको एंट्री नहीं दी गयी थी। इसको लेकर कर्णाटक में कल ज्यादा दंगे भी हुए जिसके कारण से तीन दिन के लिए सभी कॉलेजेस को फ़िलहाल बंद कर दिया गया था। हिजाब को लेकर आज दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी विरोधप्रदर्शन किया गया। यहाँ के मुस्लिम स्टूडेंट्स फेडरेशन ने अपना सपोर्ट कर्नाटक के मुस्लिम स्टूडेंट्स को दिया जिनको क्लासेज अटेंड नहीं करने दी गयी थीं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी का यह प्रोटेस्ट नार्थ कैंपस के आर्ट्स फैकल्टी की तरफ हुआ। इस में 50 बच्चे मौजूद थे और इस में महिलाएं हिजाब पहनकर आयी थीं सपोर्ट दिखाने के लिए। इन्होंने कई बोर्ड भी बनाए थे जिन पर लिखा था हम मोहम्मद के लोग कर्नाटक के बच्चों के साथ मिलकर इस नफरत से लड़ेंगे।