Malala Yousafzai Wedding: मलाला यूसुफजई ने किस से किया निकाह, जानिए 8 जरुरी बातें

author-image
Swati Bundela
New Update


https://twitter.com/Malala/status/1458128016157052938?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1458128016157052938%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref;_url=https%3A%2F%2Fwww.shethepeople.tv%2Fnews%2Fasser-malik-malala-yousafzai-wedding%2F

Malala Yousafzai Wedding: मलाला यूसुफजई ने किस से किया निकाह, जानिए 8 जरुरी बातें


मलाला यूसुफजई खुद एक तालिबान अटैक की सर्वाइवर हैं। इनको 2012 में तालिबानी लोगों ने सर पर गोली मारी थी। मलाला को नोबेल प्राइज विनर हैं और इनका कहना है कि अफगानिस्तान की महिलाएं खतरे में हैं और उन्हें बचाने की ज़रूरत है। इसके लिए जल्द से जल्द कोई बड़ा कदम उठाना होगा। यह सभी जगह लीडर्स से बात करने की कोशिश कर रही हैं। मलाला 2012 में महिलाओं के लिए पढाई को लेकर कैंपेन चला रही थीं जब इन पर पाकिस्तानी तालिबान ने गोली चलाई थी।

1. मलाला ने जिनसे निकाह किया है इनका नाम असर मलिक है और यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के जनरल मैनेजर हैं।

2. असर मलिक की लिंक्डिन प्रोफाइल के हिसाब से इन्होंने 2020 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ज्वाइन किया था।

3. इससे पहले असर ने पाकिस्तान सुपर लीग में ऑपरेशन मैनेजर के तौर पर भी काम किया है। इन्होंने पहले एक प्लेयर मैनेजमेंट एजेंसी भी चलायी है।

4. असर के पास इकोनॉमिक्स और पोलिटिकल साइंस में डिग्री है और इन्होंने बैचलर्स लाहौर यूनिवर्सिटी से किया था।

5. निकाह होने के बाद अस्सर ने भी इनके इंस्टाग्राम पर इनके निकाह के फोटोज शेयर किए थे दिल वाले इमोजी के साथ।

6. मलाला ने निकाह में पिंक कलर का ड्रेस और सिंपल ज्वेलरी पहनी थी और असर ने सूट पहना था जिसकी टाई मलाला की ड्रेस से मैच हो रही थी।

7. मलाला ने सोशल मीडिया पर अस्सर और दोनों की फॅमिली के साथ फोटोज पोस्ट की और सभी को इनके निकाह की खुशखबरी दी।

8. मलाला को कई सेलिब्रिटीज ने भी विश किया जैसे कि कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा।
न्यूज़