Advertisment

Kaun Banega Crorepati: हरियाणा के मयंक बने पहले जूनियर करोड़पति

फिल्म और रंगमंच | न्यूज़: कल कौन पड़ेगा करोड़पति के मंच पर हरियाणा के 12 साल की लड़के मयंक ने इतिहास रचा जब उन्होंने एक करोड़ की बाजी मारी और केबीसी के पहले जूनियर करोड़पति बनेI यहां तक की अमिताभ बच्चन भी उनका ज्ञान देखकर चौंक गएI

author-image
Sukanya Chanda
New Update
kbc(Patiala Politics).png

Mayank From Haryana Becomes the First Junior Crorepati On KBC (image credit- Patiala Politics)

Mayank From Haryana Becomes the First Junior Crorepati On KBC: कल 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीज़न 15 के 'केबीसी जूनियर्स वीक' में हरियाणा, महेंद्रगढ़ से आए मयंक ने इतिहास रचा जब वह शो के पहले सबसे युवा कंटेस्टेंट बने जिन्होंने एक करोड़ की धनराशि जीतीI क्लास 8 में पढ़ने वाले 12 साल के मयंक की ज्ञान का भंडार देखकर होस्ट अमिताभ बच्चन भी चौंक गए यहां तक की उन्होंने इतने कम उम्र में अपनी सूझबूझ और बुद्धि से दर्शकों का भी दिल जीत लियाI उनकी बुद्धि देखकर अमिताभ बच्चन इतनी प्रभावित हुए कि उन्होंने मयंक के माता-पिता को पूछी लिया कि मयंक को इतनी कम उम्र में इतना ज्ञान और इतनी समझदारी कहां से मिली? इस प्रश्न का उत्तर तो उसके माता-पिता भी नहीं दे सके लेकिन यह मयंक का अपार ज्ञान ही है जो आज उन्हें पूरे देश के सामने लेकर आया हैI 

Advertisment

कौन है केबीसी के पहले जूनियर विजेता?

जिन्होंने केबीसी के मंच पर सबसे कम उम्र में एक करोड़ जीतकर इतिहास रचा उनका नाम है मयंक और वह हरियाणा के महेंद्रगढ़ से आए हुए हैI उनकी बातें, उनकी सोच और उनका ज्ञान देखकर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने भी उनकी प्रशंसा कीI सिर्फ यही नहीं मयंक के विद्यालय से भी उनके सभी अध्यापिकाओं ने उनके ज्ञान को सराहा और यह भी कहा कि कई बार वह खुद मयंक की बुद्धि देखकर चौंक जाते हैI मयंक के पिताजी प्रदीप, वहां के हेड पुलिस कांस्टेबल है और उनकी माता का नाम है बबीता बाईI मयंक ने यह भी शेयर किया कि उन्हें अपनी हाइट से समस्या है क्योंकि लोग उनके कद का मज़ाक उड़ाते है और उन्हें किसी लंबे इंसान से आंखें मिलाने में भी दिक्कत होती है लेकिन उनके माता-पिता ने हमेशा उन्हें प्रेरित किया और यह कहा कि आपकी हाइट नहीं बल्कि आपकी आपका ज्ञान मायने रखता हैI अमिताभ बच्चन के मयंक को पूछने पर कि उन्हें कैसा लग रहा है उन्होंने कहा कि "बहुत ज्यादा अच्छा लगा कि मैं आपसे (अमिताभ बच्चन) मिल पाऊंगा और आपसे पर्सनली बात कर पाऊंगाI

Advertisment

 

कैसी रही मयंक की प्रतिक्रिया?

अपनी इस उपलब्धि पर जब मयंक से पूछा गया कि उन्हें कैसा लग रहा है तो उन्होंने कहा कि

Advertisment

"मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे 'केबीसी जूनियर्स वीक' में अपना ज्ञान प्रदर्शित करने और अमिताभ सर के साथ गेम खेलने का मौका मिला, जिन्होंने मुझे पूरे समय प्रेरित किया। इतनी बड़ी राशि जीतने वाला सबसे कम उम्र का प्रतियोगी बनना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं और मेरा परिवार हम शो और बच्चन सर के बहुत बड़े फैंस है! मैं इस अवसर पर अपने माता-पिता को उनके लगातार मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं जिससे मुझे अच्छा खेलने और 1 करोड़ की उपलब्धि हासिल करने में मदद मिली।"

हरियाणा का नाम रोशन करने की खुशी पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने भी मयंक की केबीसी पर वायरल हुई वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए उन्हें मुबारकबाद दी और यहां तक की उन्होंने मयंक के पिता को भी फोन पर बधाइयां दीI

अमिताभ बच्चन हरियाणा KBC मनोहर लाल
Advertisment