जानिए कौन हैं सनराइजर्स हैदराबाद की CEO Kavya Maran जो मेल डोमिनेटेड फील्ड में कमा रही हैं नाम

इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया। खिलाड़ियों के साथ-साथ सभी की नजरें सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की सीईओ काव्या मारन पर भी थीं जो मैच में मौजूद थीं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Kavya Maran Motivates SRH After Loss

File Image

Meet Kavya Maran, the CEO of Sunrise Hyderabad: इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया। हैदराबाद का प्रदर्शन देखने लायक था। उनकी टीम ने पावरप्ले में 94 रन जड़ दिए। खिलाड़ियों के साथ-साथ सभी की नजरें सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की सीईओ काव्या मारन पर भी थीं जो मैच में मौजूद थीं। उनकी अपीरियंस ने भी फैंस और दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। ऑक्शन से लेकर टीम के मैचस तक हर चीज में काव्य मारन हिस्सा लेती हैं क्योंकि क्रिकेट में उनका काफी रुझान है। चलिए आज उनके बारे में जानते हैं-

Advertisment

जानिए कौन हैं सनराइजर्स हैदराबाद की CEO Kavya Maran जो मेल डोमिनेटेड फील्ड में कमा रही हैं नाम

काव्या की हर मैच में मौजूदगी फैंस और मीडिया का ध्यान अपनी तरफ खींचती है। वह अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए हर मैच में मौजूद रहती हैं और उनके रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं। काव्या एक क्रिकेट लवर है जिनका क्रिकेट में काफी ज्यादा इंटरेस्ट है इसके साथ ही वह एक स्कॉलर भी है।

Advertisment

जानिए काव्या मारन कौन हैं?

काव्या मारन जन्म 6 अगस्त 1992 को चेन्नई में हुआ। उनकी उम्र 31 साल है। वह एक सफल बिजनेसमैन हैं। इसके साथ ही वह सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन हैं। इस मेल डोमिनेटेड फील्ड में उनकी प्रेजेंस बाकी महिलाओं के लिए एक मिसाल है। उनका संबंध शक्तिशाली और अमीर परिवार से है। उनके पिता कलानिधि मारन 'सन ग्रुप' के संस्थापक हैं। इसके साथ ही मीडिया प्रोपराइटर हैं। 

Advertisment

पढ़ाई और नेट वर्थ

काव्या ने अपनी पढ़ाई इंग्लैंड से पूरी की है। 2012 में स्टेला मैरिस कॉलेज से बी.कॉम की पढ़ाई की और 2016 से Warwick बिजनेस स्कूल से MBA की डिग्री हासिल की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, SRH की सीईओ काव्या मारन की कुल संपत्ति लगभग 409 करोड़ रुपये है।

2018 से ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में सीईओ की पोजीशन काव्य संभाल रही हैं। मैच के दौरान काव्या के एक्सप्रेशन ओर रिएक्शन काफी वायरल होते हैं। यह भी कहा जाता है की काव्या अपने इमोशंस को ज्यादा छुपा नहीं पाती हैं। उनका यह अंदाज हमेशा ही फैंस और नेटीजंस का ध्यान अपनी तरफ खींचता है।

Advertisment

ईशान किशन की पारी पर काव्या का रिएक्शन

Indian Premier League यानी IPL का दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स हुआ। इस दौरान ईशान किशन की पारी देखने लायक थी। उनकी इस धुआंधार बैटिंग ने टीम को पहला मैच जिता दिया। ईशान ने 40 गेंद पर नाबाद 106 रन बनाए। इस मौके पर काव्या ने बहुत ज्यादा सेलिब्रेट किया और उनकी कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुईं।

CEO Kavya Maran इंडियन प्रीमियर लीग Indian premier league Sunrisers Hyderabad