Mirzapur New Season Release Date: मिर्ज़ापुर का नया सीजन कब होगा रिलीज़, जानिए सभी डिटेल्स

author-image
Swati Bundela
New Update


Mirzapur New Season Release Date: मिर्ज़ापुर साल 2020 में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज भी बनी। यह अमेज़न प्राइम की ओरिजिनल सीरीज है और इस में कई बड़े बड़े कलाकार हैं जैसे कि पंकज त्रिपाठी। सीजन 1 में हमने देखा कि जहाँ दो भाई गुड्डू(अली फज़ल) और बबलू(विक्रांत मेस्सी ) मिर्ज़ापुर के डॉन अखंडानंद त्रिपाठी( पंकज त्रिपाठी) के स्मगलिंग के धंधे से जुड़ते नजर आ ।

Advertisment

इस बात से अखंडानंद त्रिपाठी के पुत्र मुन्ना(दिव्येंदु शर्मा) नाराज़ दिखे और बदला लेने के लिए उन्होंने गुड्डू और बबलू पर हमला किया जिसमें बबलू और स्वीटी( गुड्डू की पत्नी) मारी गयी। दूसरे सीजन में गुड्डू और गोलू यानि गजगामिनी ने मुन्ना से बदला और मिर्ज़ापुर पर राज करने का प्लान करते है और आखरी एपिसोड में सफल भी हुए।

2018 में आयी यह सीरीज ने वेब सीरीज की दुनिया में हलचल पैदा कर दी थी। रॉ कंटेंट, अमेजिंग स्टोरीलाइन ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और “मोस्ट वाटचेड इंडियन हिंदी वेब सीरीज ऑफ़ थे ईयर” बनी। हालांकि यह कब रिलीज़ होने वाली है इसकी तारीख कन्फर्म नहीं है कोरोना की वजह से शूटिंग में देरी हो रही है। उत्तर प्रदेश के छोटे से टाउन में हो रहे क्राइम बनी फिल्म काल्पनिक कहानी पर आधारित है।

मिर्ज़ापुर की कास्ट पहली वाली ही दिखने वाली है जिसमें पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, श्वेता त्रिपाठी, अली फज़ल, रसिका दुग्गल, हरिश्ता गौर, शाजी चौधरी आदि स्टार्स पुराने किरदारों को निभा रहे होएंगे पर दिव्येंदु शर्मा इस सीजन में शायद न दिखे और ऑन स्क्रीन वाइफ यानि ईशा तलवार विध्वा के रोल निभाती नजर आएगी।

Advertisment

मिर्ज़ापुर सीरीज एक बहुत ही फेमस सीरीज है और इसके पिछले सीजन 1 और 2 बहुत हिट रहे हैं। अब इस सीरीज के तीसरे सीजन का इंतज़ार किया जा रहा है। इस सीरीज के मेकर्स ने यह कन्फर्म कर दिया है कि यह जल्द ही रिलीज़ होने वाली है और अब सभी फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए हैं।


न्यूज़