Miss Universe On Hijab Controversy: सोशल मीडिया पर मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू की वीडियो वायरल हो रही है और अभी तक आपने भी देख ली होगी। हरनाज़ मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस में गयी हुी थी जब इनसे हिजाब को लेकर सवाल पूंछा गया। इवेंट के ऑर्गेनाइज़र ने बीच में रोकने को कहा लेकिन संधू ने जवाब दिया।
संधू की एक छोटी सी क्लिप उसी मार्च 17 के इवेंट से वायरल हो रही है। एक जर्नलिस्ट ने जब हिजाब को लेकर सवाल पूंछा तब इवेंट के ऑर्गेनाइज़र ने कहा यह इवेंट संधू की जर्नी और सक्सेस से जुड़े सवालों के लिए है।
मिस यूनिवर्स ने हिजाब को लेकर क्या कहा?
हरनाज़ वायरल वीडियो में कहती नज़र आ रही हैं (हिंदी में ट्रांसलेट किया गया) "सच में मुझे पता नहीं क्यों हमेशा लड़कियों को टारगेट किया जाता है, अभी बी आप मुझे टारगेट कर रहे हैं और ऐसे ही हिजाब कंट्रोवर्सी में भी लड़कियों को टारगेट किया गया है। उनको उनके हिसाब से रहने दो और अपनी मंजिल पर पहुंचने दो, यह उनके पनकलः हैं उनको काटो मत, और काटने हैं तो अपने काटो"।
कर्नाटक हाई कोर्ट ने हिजाब को लेकर क्या फैसला सुनाया?
कर्नाटक हाई कोर्ट ने हिजाब को लेकर फैसला सुना दिया है। फैसला स्कूल व कॉलेजेस के पक्ष में हुआ जिसके चलते हिजाब का समर्थन करने वाले लोग सुप्रीम कोर्ट की तरफ रुख कर कर रहे है। सुप्रीम कोर्ट ने लेकिन इस मामले में सुनवाई करने से या इसके लिए कोई भी तरीक देने से इंकार कर दिया है। इनका कहना है कि यह तब इस मामले को देखेंगे तब जरुरत होगी और वक़्त आएगा। अभी के लिए कर्नाटक हाई कोर्ट कि जजमेंट को ही माना जाए और सभी बच्चे प्रॉपर यूनिफार्म में ही स्कूल आएं।
हरनाज़ संधू पंजाब से हैं इंडिया से तीसरी महिला हैं जो इस मिस यूनिवर्स बनीं हैं। इजराइल में मिस यूनिवर्स का फाइनल राउंड हुआ था। फाइनल राउंड में हरनाज़ ने साउथ अफ्रीका की पैराग्वे को हराया था। इससे पहले 2020 की मिस यूनिवर्स का नाम है एंड्रिया मज़ा जो कि मेक्सिको से हैं और इन्होंने संधू को अपना क्राउन 2021 में दिया है।