More Women In CM Yogi Cabinet: हाल में ही योगी आदित्यनाथ दूसरी बार उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर के तौर पर चुने गए हैं। इस बार योगी सर्कार को सभी का नाम दे रहे हैं। इस बार के कैबिनेट में और ज्यादा महिलाएं शामिल की जाने की तैयारी की जा रही है।
चुनाव के रिजल्ट 10 मार्च को आने के बाद से लगातार मीटिंग्स हो रही हैं और एक लिस्ट बनाकर तैयार कर ली गयी है। इस लिस्ट में सभी लोगों के नाम उनकी क्वालिफिकेशन के साथ शामिल हैं जो कि डिप्टी चीफ मिनिस्टर या फिर और कैबिनेट मिनिस्टर बन सकते हैं।
इस लिस्ट में पूर्व आईपीएस अफसर असीम अरुण का नाम भी है। इसके अलावा इस में आईएएस से MLC बने AK शर्मा का नाम भी है। शर्मा मोदी जी जब गुजरात के चीफ मिनिस्टर थे तब इनके सेक्रेटरी भी थे। इसके अलावा रेलवे मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव, पेट्रोलियम मिनिस्टर हरदीप सिंह पूरी, स्टील मिनिस्टर RCP सिंह के नाम भी कैबिनेट में जोड़े गए हैं।
कौन कौन सी महिलाएं योगी कैबिनेट में शामिल होने वाली हैं?
वैसे तो कैबिनेट में महिलाओं की 4 सीटें फिक्स हैं लेकिन इस बार यह आंकड़ा बढ़ने वाला ह। इस बार ज्यादा महिलाएं कैबिनेट में शामिल की जाएगी। इन में MLA अपर्णा यादव का नाम भी शामिल है। यह BJP चुनाव के कुछ समय पहले ही शामिल हुई थी और यह मुलायम सिंह यादव की बहु हैं। इनके अलावा कांग्रेस लीडर MLA अदिति सिंह जो कि अभी बीजेपी मिनिस्टर हैं अपर्णा के साथ ज्वाइन करेंगी। बीजेपी ने 2022 के असेंबली इलेक्शन में 255 सीटें जीतकर विजय हांसिल की है।
चुनाव जीतने पर अपर्णा अपनी बेटी के साथ योगी आदित्यनाथ के लखनऊ ऑफिस इनको बधाइयां देने पहुंची थीं। इनकी बेटी ने और इन्होंने योगी जी का राज तिलक किया था।
अपर्णा का कहना है कि उनको बीजेपी की नीतियां और काम करने का तरीका बेहद पसंद आया है जिसके कारण से यह इस पार्टी से जुड़ गयी हैं। इनको अखिलेश यादव की पार्टी से ऐसी कोई दिक्कत या दुश्मनी नहीं है पर वो मोदी और योगी से बहुत प्रभावित हैं और उनके साथ ही आगे काम करना चाहती हैं।