Advertisment

Mulayam Singh Grand Daughter Welcomes CM Yogi: मुलायम यादव की पोती ने किया योगी आदित्यनाथ का तिलक

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

कल 10 मार्च को उत्तर प्रदेश के चुनाव के रिजल्ट सामने आये हैं और एक बार फिर बीजेपी पार्टी ने जीत हासिल की है। उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर एक बार फिर योगी आदित्यनाथ बन गए हैं। इस ख़ुशी के मौके पर मुलायम सिंह यादव की पोती ने योगी जी का तिलक करके स्वागत किया।

मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव ने चुनाव में कुछ ही सीटें जीती और बीजेपी के बाद दूसरे नंबर पर विजय हुए। इन्होंने 111 सीटें जीती वहीँ बीजेपी ने 255 सीटें जीती। किसी भी पार्टी को अपनी सर्कार बनाने के लिए 202 सीटें जीतने की जरुरत होती है जिसके बाद वो गठबन्दन कर सरकार बना सकते हैं। योगी पहल ऐसे चीफ मिनिस्टर बने हैं जो 2 बार लगातार CM बने हैं।

Mulayam Singh Grand Daughter Welcomes CM Yogi

Advertisment

सपा नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु ने इनकी घर की पार्टी छोड़ चुनाव से पहले बीजेपी ज्वाइन कर ली थीं 19 जनवरी को। आज अपर्णा अपनी बेटी के साथ योगी आदित्यनाथ के लखनऊ ऑफिस इनको बधाइयां देने पहुंची। इनकी बेटी ने और इन्होंने इनका राज तिलक किया।

अपर्णा का कहना है कि उनको बीजेपी की नीतियां और काम करने का तरीका बेहद पसंद आया है जिसके कारण से यह इस पार्टी से जुड़ गयी हैं। इनको अखिलेश यादव की पार्टी से ऐसी कोई दिक्कत या दुश्मनी नहीं है पर वो मोदी और योगी से बहुत प्रभावित हैं और उनके साथ ही आगे काम करना चाहती हैं।

https://twitter.com/AHindinews/status/1501943760649072641?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1501943760649072641%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.hindustantimes.com%2Felections%2Futtar-pradesh-assembly-election%2Fmulayam-singh-yadav-s-grand-daughter-welcomes-cm-yogi-with-tilak-watch-101646972901449.html

Advertisment

अपर्णा यादव कौन हैं?

अपर्णा यादव की शादी मुलायम सिंह के छोटे बेटे प्रतीक यादव की बहु है। इन्होंने 2011 में शादी की थी और इनकी एक बेटी भी है। इससे पहले छोटी बहु ने लखनऊ कोंस्टीटूएंसी से 2017 में चुनाव लड़ा था लेकिन इनको BJP की रीता बहुगुणा जोशी ने हरा दिया था।

छोटी बहु अपर्णा ने 9 साल तक भातखण्डे संगीत यूनिवर्सिटी में क्लासिकल फॉर्म सीखा है। यह आर्ट ऑफ़ ठुमरी में माहिर हैं। इन्होंने अपना मास्टर्स यूनाइटेड किंगडम कि यूनिवर्सिटी मेनचेस्टर से किया है।

Advertisment

यादव एक ऑर्गेनाइज़ेशन भी चलाते हैं जिसका नाम है “bAware ” यह महिलाओं के लिए काम करती है उनके अधिकार के लिए और उनको बढ़ावा देने के लिए। छोटी बहु न्यूज़ में तब आयी जब इन्होंने प्राइम मिनिस्टर के स्वच्छ भारत अभियान की प्रशंशा की थी। इन्होंने अयोध्या में राम मंदिर बनने के लिए भी 11 लाख रूपए दान किये थे।

 


न्यूज़
Advertisment