New Update
/hindi/media/post_banners/AAmPd3Jn4Afo1KIyTfYu.jpg)
मां ने बच्चों को जहर देकर मारा
हाल ही में विशाखापट्टनम से सामने आए मामले में एक मां ने तीन बच्चों को जहर देकर मार डाला और खुदकुशी कर ली। वही उन चारों की पहचान सुरेखा उनकी बेटी सुनाशा और बेटे सरवन और सीरियल से की गई है। रिपोर्ट के अनुसार बताया गया की सुरेखा और उनके पति संजीव के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रही थी। जब संजीव शुक्रवार को रात को बाहर गए हुए थे तब उनके परिवार वालों ने उनकी पत्नी को पंखे से लटका हुआ देखा। जबकि बच्चे पलंग पर बेहोश पड़े हुए मिले। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी।
पति पर किया जा रहा है शक
पत्नी और बच्चों की मृत्यु के बाद घरवालों और पति को बड़ा सदमा लगा है। हालांकि परिवार वाले इस घटना का जिम्मेदार सुरेखा की पति संजीव को ठहरा रहे है। वही इस बात का कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है और अभी भी जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि यह मामला आत्महत्या का है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई बॉडी
सुरेखा कि खुदकुशी और बच्चों की जहर से मृत्यु के बाद इसका सारा इल्जाम पति संजीव पर लगाया जा रहा है। आकुरा पुलिस ने इस मामले की एफ आई आर दर्ज की है। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है और जांच अभी भी जारी है। वही बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मां ने की ख़ुदकुशी