Advertisment

अपर्णा यादव कौन हैं? मुलायम सिंह की छोटी बहु ने बीजेपी ज्वाइन की

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

अपर्णा यादव कौन हैं?  उत्तर प्रदेश में सभी जगह चुनाव का माहौल है और सभी पार्टी अपने अपने कैंडिडेट घोषित कर रहे हैं। अपर्णा यादव पूर्व चीफ मिनिस्टर मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु हैं। यह एक पॉलिटिशियन हैं और समाज कार्यकर्ता हैं। छोटी बहु ने भी भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर लिया है। यह फैसला तब आया जब बीजेपी के 3 लोगों ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है।

अपर्णा यादव कौन हैं?

अपर्णा यादव की शादी मुलायम सिंह के छोटे बेटे प्रतीक यादव की बहु है। इन्होंने 2011 में शादी की थी और इनकी एक बेटी भी है। इससे पहले छोटी बहु ने लखनऊ कोंस्टीटूएंसी से 2017 में चुनाव लड़ा था लेकिन इनको BJP की रीता बहुगुणा जोशी ने हरा दिया था।

Advertisment

छोटी बहु अपर्णा ने 9 साल तक भातखण्डे संगीत यूनिवर्सिटी में क्लासिकल फॉर्म सीखा है। यह आर्ट ऑफ़ ठुमरी में माहिर हैं। इन्होंने अपना मास्टर्स यूनाइटेड किंगडम कि यूनिवर्सिटी मेनचेस्टर से किया है।

यादव एक ऑर्गेनाइज़ेशन भी चलाते हैं जिसका नाम है "bAware " यह महिलाओं के लिए काम करती है उनके अधिकार के लिए और उनको बढ़ावा देने के लिए। छोटी बहु न्यूज़ में तब आयी जब इन्होंने प्राइम मिनिस्टर के स्वच्छ भारत अभियान की प्रशंशा की थी। इन्होंने अयोध्या में राम मंदिर बनने के लिए भी 11 लाख रूपए दान किये थे।

इसके अलावा इन्होंने नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटीजन्स (NRC) को भी अपना सपोर्ट दिया था बल्कि इनकी पार्टी समजवादी पार्टी इसके विरोध में थी। इन्होंने NRC को लेकर कहा था अगर आप इंडिया के हैं तब आपको इतना डरने की क्या जरुरत है, आपको अपना नाम ही तो जुड़वाना है। छोटी बहु ने आर्टिकल 370 हटाने के निर्णय को भी जमकर सपोर्ट किया था, उस वक़्त भी इनकी पार्टी इसके विरोध में थी।

अपर्णा के पिता का नाम अरविन्द सिंह है और यह अभी उत्तर प्रदेश के स्टेट इनफार्मेशन कमिश्नर हैं, यह एक पत्रकार भी हैं। अपर्णा की माँ लखनऊ म्युनिसिपल कारपोरेशन में अफसर हैं।



न्यूज़
Advertisment