Kangana Javed Defamation Case: कंगना ने ऊपर लम्बे समय से जावेद अख्तर को लेकर डफमशन केस चल रहा है। हाल में ही कंगना ने कोर्ट में एक प्ली फाइल की है कि उन्हें कोर्ट के बुलावे से परमानेंट छूट दे दी जाये। इसको लेकर कोर्ट ने कहा कि कंगना एक सेलिब्रिटी हैं जिसके चलते वो कई प्रोजेक्ट में बिजी रहती हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप भूल जाएं कि आप केस में दोषी भी हैं।
मुंबई कोर्ट ने कहा कंगना सेलिब्रिटी होंगी लेकिन जावेद अख्तर केस में दोषी भी हैं
कंगना को कई बार कोर्ट से बुलावा आ चुका है लेकिन यह अभी तक सिर्फ दो बार ही कोर्ट में पेश हुई हैं जिस में से एक बार उन्हें कोर्ट पर पक्षपात करने का इल्जाम लगा दिया था। इसलिए मजिस्ट्रट RR खान का कहना है कि कंगना कोर्ट में अपने मन की नहीं चला सकती हैं और इन्हें लॉ एंड आर्डर का पालन करना होगा।
क्या है कंगना जावेद डेफेमेशन केस?
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद कंगना रनौत ने कई बॉलीवुड के लोगों पर नेपोटिज्म का आरोप लगाया था। उस दौरान कंगना ने जावेद अख्तर पर भी कई आरोप लगाए थे। जिस वजह से जावेद अख्तर ने कंगना पर मानहानि का केस ठोक दिया। इस मामले में कोर्ट में 7 या 8 पेशी हो चुकी है पर कंगना एक भी सुनवाई के लिए कोर्ट नहीं पहुंची थी। पिछले पेशी में कंगना ने बताया कि वह बीमार है जिस वजह से वह कोर्ट नहीं आ पाई।
इसके ऊपर कोर्ट ने कहा कि अगर वह अगली सुनवाई में कोर्ट में हाजिर नहीं हुई तो उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट निकलेगा। कोर्ट में आज कंगना हाजिर हुई तो उन्होंने जावेद अख्तर पर एक्सटॉर्शन का मामला दर्ज किया इसके साथ उन्होंने केस को ट्रांसफर करने की भी मांग की।
जावेद अख्तर ने कंगना के ऊपर मानहानि की केस करने के बाद अब कंगना ने भी जावेद अख्तर के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज करवाई है। कंगना रनौत ने जावेद अख्तर के खिलाफ धारा 383, 384 ,387 503, 506 और आईपीसी की धारा 33 के तहत कंप्लेन की है। इस मामले की सुनवाई अब आने वाले 1 अक्टूबर को होने वाली है। जावेद अख्तर ने जो मानहानि को केस थी उसकी सुनवाई 15 नवंबर को होने वाली है।