मुंबई : बॉलीवुड की इस मशहूर अभिनेत्री ने इंटीरियर डेकोरेटर पर बदसलूखी का लगाया आरोप

author-image
Swati Bundela
New Update


बॉलीवुड अभिनेत्री ने की इंटीरियर डेकोरेटर के खिलाफ FIR : एक 35 वर्षीय मशहूर अभिनेत्री ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक इंटीरियर डेकोरेटर (interior decorator) के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। अभिनेत्री ने इंटीरियर डेकोरेटर पर धक्का देने बदसलूखी का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है हालांकि मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की खबर सामने नहीं आई है।

Advertisment

https://twitter.com/ANI/status/1427470931698487317?s=20

बॉलीवुड अभिनेत्री ने की इंटीरियर डेकोरेटर के खिलाफ FIR : डिजाइनर पर लगाया बदसलूखी का आरोप

आपको बता दे कि ये अभिनेत्री के बॉलवुड स्टार की कजिन सिस्टर भी है। पुलिस में दर्ज शिकायत से पता चला है कि अभिनेत्री ने वीरा देसाई रोड पर अपने नए अपार्टमेंट के लिए इंटीरियर डिजाइनर को काम पर रखा था। कंप्लेंट में आगे लिखा है कि जुलाई के पहले हफ्ते में जब वह अपार्टमेंट गई तो उसे डिजाइनर का काम पसंद नहीं आया। इसी बात पर उसने आपत्ति जताते हुए डिजाइनर से बात की। एक्ट्रेस ने आरोप लगाया की फिर उसने उसे अपार्टमेंट से बहार धक्का दे दिया।

अभिनेत्री ने शिकायत में आरोप लगाया कि इंटीरियर डेकोरेटर ने उसे गंदी गंदी गालिया दी और पुलिस से संपर्क करने पर उसे धमकी भी दी।

Advertisment

विभिन्न धाराओं में दर्ज हुई FIR

हालांकि एक्ट्रेस ने बिना डरे शनिवार को पुलिस के पास जा कर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 (शील भंग करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल), 504 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान), 506- 2 (आपराधिक धमकी) और 509 (शब्द, हावभाव या कार्य जिसका उद्देश्य किसी महिला की शील का अपमान करना है) के तहत मामला दर्ज किया गया है।


एंटरटेनमेंट