Advertisment

हरियाणा: पलवल जिले में रहस्यमयी बुखार का बच्चों पर कहर, जानिए क्या है डॉक्टर का कहना

author image
Swati Bundela
14 Sep 2021
हरियाणा: पलवल जिले में रहस्यमयी बुखार का बच्चों पर कहर, जानिए क्या है डॉक्टर का कहना



Advertisment

हरियाणा में मिस्ट्री वायरल फीवर: हरियाणा के पलवल जिले के चिल्ली गांव में फ़ैल रहा है एक वायरल बुखार। इस मिस्ट्री फीवर के निशाने पर खासतौर पर बच्चे है यही नहीं इसने अब तक कई लोगों की जान ले ली है। बीते 10 दिनों में पलवल जिले के इस गांव में करीब 50 से 60 बच्चे इस रहस्यमय बुखार का शिकार हो चुके है। आपको बता दे कि इससे पहले इस वायरल फीवर के उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद और बिहार राज्य में भी फैलने की खबर आ रही है।

हरियाणा में मिस्ट्री वायरल फीवर का कहर: पलवल जिले में बच्चे आ रहे है इसकी चपेट में

गांव के लोगों का दावा है कि बच्चों की मौतें डेंगू के कारण हो रही है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस दावे की कोई पुष्टि नहीं की गई है। गांव के लोग इस बात का दावा रोगियों में कम प्लेटलेट काउंट को देखते हुए कर रहे है। वही स्वास्थ्य विभाग कह रहा है कि वायरल संक्रमण के दौरान प्लेटलेट्स का कम होना कोई असामान्य बात नहीं है।

Advertisment

मामले को लेकर क्या है डॉक्टर का कहना?

हथीन (Hathin) के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, डॉ विजय कुमार ने एएनआई को बताया कि इस वायरल फीवर को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। “हमें बुखार के कुछ मामलों और एक-दो मौतों की खबर मिली। इन मामलो पर संज्ञान लेते हुए हमारी स्वास्थ्य टीमें यहां आई हैं।' डॉ कुमार ने आगे बताया कि, बुखार के अन्य कारणों को जानने के लिए गांव वालो के सैम्पल्स का परीक्षण किया जा रहा है। “हमने 80 लोगों के नमूने लिए हैं जिन्हें बुखार है। लेकिन मलेरिया का कोई मामला सामने नहीं आया है। चार से पांच बच्चों की डेंगू से मौत हो चुकी है और कई बच्चे बीमार हैं।" उन्होंने कहा।

फिरोजाबाद में जारी है डेंगू का कहर

Advertisment

वही दूसरी ओर, फिरोजाबाद में 12,000 लोग डेंगू संक्रमण से प्रभावित है, जिसमें अबतक 114 लोगों की जान चली गई। इन मृत लोगों में 88 बच्चे शामिल थे। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल की एक टीम ने पिछले हफ्ते फिरोजाबाद में वायरल के प्रकोप की पहचान डेंगू संक्रमण के रूप में की थी।

ये भी पढ़िए: यूपी में फ़ैल रहा ये मिस्ट्री फीवर क्या है? जानिए स्क्रब टाइफस के लक्षण और उपचार

 



/wp:tadv/classic-paragraph
Advertisment
Advertisment