/hindi/media/media_files/2024/11/05/2rn02YTt5INQF49agVGe.png)
File Image
International Women's Day: प्रधानमंत्री की तरफ से 3 मार्च, 2025 को महिलाओं के लिए खास ऐलान किया गया था। दरअसल, प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर बताया कि नमो ऐप ओपन फोरम पर कई जीवन यात्राओं को साझा किया जा रहा है। इसे देखना उनके लिए बहुत प्रेरणादायी है। प्रधानमंत्री ने ऐलान किया है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस यानी कि 8 मार्च के मौके पर कुछ चुनिंदा महिलाओं को एक दिन के लिए उनके सोशल मीडिया हैंडल संभालने का मौका मिलेगा। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर साइंटिस्ट से लेकर चेस प्लेयर तक महिलाएं कई सफल महिलाएं अपनी कहानी को पीएम के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रही हैं। चलिए उनके बारे में जानते हैं-
International Women's Day पर साइंटिस्ट से लेकर चेस प्लेयर तक ये महिलाएं संभाल रहीं PM का सोशल मीडिया
PM ने महिला दिवस पर नारी शक्ति को किया नमन
We bow to our Nari Shakti on #WomensDay! Our Government has always worked for empowering women, reflecting in our schemes and programmes. Today, as promised, my social media properties will be taken over by women who are making a mark in diverse fields! pic.twitter.com/yf8YMfq63i
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2025
सबसे पहले चेस ग्रैंडमास्टर वैशाली ने अपनी स्टोरी प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने लिखा, "मैं Women's Day पर प्रधानमंत्री जी की सोशल मीडिया संपत्तियों को संभालने के लिए रोमांचित हूं।" आगे उन्होंने कहा, "मैं सभी महिलाओं को, विशेषकर युवा लड़कियों को एक संदेश देना चाहती हूं - अपने सपनों का पीछा करो, चाहे कितनी भी बाधाएं क्यों न हों"।
I’ve also got a message for parents and siblings- SUPPORT GIRLS. Trust their abilities and they’ll do wonders. In my life, I have been blessed with supportive parents, Thiru Rameshbabu and Thirumathi Nagalakshmi. My brother, @rpraggnachess and I also share a close bond. I have… pic.twitter.com/iSL538BzNH
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2025
परमाणु वैज्ञानिक एलिना मिश्रा और अंतरिक्ष वैज्ञानिक शिल्पी सोनी ने WomensDay पर पीएम के सोशल मीडिया की कमान अपने हाथ में ली
Space technology, nuclear technology and women empowerment…
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2025
We are Elina Mishra, a nuclear scientist and Shilpi Soni, a space scientist and we are thrilled to be helming the PM’s social media properties on #WomensDay.
Our message- India is the most vibrant place for science… pic.twitter.com/G2Qi0j0LKS
9 साल पहले नालंदा जिले के अनन्तपुर गांव की रहने वाली अनीता देवी ने माधोपुर फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की स्थापना की। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आज उन्होंने पीएम का सोशल मीडिया संभाला।
मैं अनीता देवी, नालंदा जिले के अनन्तपुर गांव की रहने वाली हूं। मैंने जीवन में बड़े संघर्ष देखे हैं। लेकिन मेरा हमेशा से मन था, अपने दम पर कुछ करने का। 2016 में मैंने खुद स्वरोजगार करने का निर्णय लिया था। उसी दौर में स्टार्ट-अप्स का इतना क्रेज बढ़ गया था। इसलिए 9 साल पहले मैंने भी… pic.twitter.com/DFrQ8sDJd2
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2025
Ajaita Shah द्वारा Womens Day पर प्रधानमंत्री जी के सोशल मीडिया हैंडल को संभालते हुए खुश व्यक्त की। वह फ्रंटियर मार्केट्स की संस्थापक और सीईओ हैं।
A financially empowered woman is a confident decision-maker, independent thinker, architect of her own future and a maker of modern India! And, our nation is taking the lead in building financially empowered women.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2025
I, @Ajaita_Shah, am really delighted to be handling PM… pic.twitter.com/Jx0ony2hwS
डॉ. अंजली अग्रवाल सेंटर फॉर यूनिवर्सल एक्सेसिबिलिटी की संस्थापक हैं। उन्होंने लिखा, प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से, जिसे आज मुझे संभालने का सम्मान मिला है, मैं परिवर्तन की चिंगारी जलाना चाहती हूँ। आइए सुनिश्चित करें कि हर महिला, हर व्यक्ति, अपने जीवन को सम्मान और स्वतंत्रता के साथ जी सके।
Namaste India and Happy #WomensDay.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2025
I am Dr. @access_anjlee, founder of @samarthyam Centre for Universal Accessibility. Through PM @narendramodi’s social media handle, which I have the honour of taking over today, I want to ignite a spark of transformation, and seek a call to… pic.twitter.com/HTTgSYHpZd
PM मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "मैंने नमो ऐप ओपन फोरम पर बहुत ही प्रेरणादायक जीवन यात्राएँ साझा होते देखी हैं, जिसमें से कुछ महिलाओं को 8 मार्च को महिला दिवस पर मेरे डिजिटल सोशल मीडिया अकाउंट्स को संभालने के लिए चुना जाएगा। मैं आग्रह करता हूँ कि ऐसी और भी जीवन यात्राएँ साझा की जाएँ।"
I’ve been seeing very inspiring life journeys being shared on the NaMo App Open Forum, from which a few women will be selected for a social media takeover of my digital social media accounts on 8th March, which is Women’s Day. I urge more such life journeys to be shared.…
— Narendra Modi (@narendramodi) March 3, 2025
पिछले महीने 23 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने "मन की बात" के दौरान कहा था, "8 मार्च को 'नारी शक्ति' उनके सोशल मीडिया को संभालेंगी! इसके साथ प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस नारी शक्ति को नमन करने के लिए एक खास दिन होता है। हिंदू दार्शनिक ग्रंथ देवी महात्म्य के एक श्लोक को हाईलाइट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह दर्शाता है कि "ज्ञान के सभी रूप देवी की अभिव्यक्ति हैं और वह विश्व की सभी नारी शक्तियों में प्रतिबिंबित होती हैं।"
A social media takeover on 8th March as a tribute to our Nari Shakti! Here are the details… #MannKiBaat pic.twitter.com/dhzaeLrd8Q
— Narendra Modi (@narendramodi) February 23, 2025
क्यों मनाया जाता है महिला दिवस?
हर साल 8 मार्च को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (IWD) मनाया जाता है। इसका उद्देश्य महिलाओं की स्थिति को मजबूत करना और उनकी सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियां को सेलिब्रेट करना है। इसके साथ ही लैंगिक समानता (Gender Equality) को बढ़ावा देना है।