Nasik-Pune Highway: सड़क दुर्घटनाओं के मामले रुक नहीं रहे हैं। हाईवों पर ख़ासतौर से आए-दिन मामले सामने आते रहे हैं और आ रहे हैं। एक मामला फिर सामने आया है। ये सड़क हादसा नासिक-पुणे हाईवे का है। इस दर्दनाक़ हादसे न सबको चौंका दिया है। सड़क हादसा एक एसयूवी गाड़ी से हुआ है। एक तेज़ रफ़्तार एसयूवी गाड़ी आती है और महिलाओं के काफ़िले को रौंदती हुई चली जाती है। मामला पुलिस के पास दर्ज है और घटना की जांच चल रही है वहीं आरोपी फ़रार है।
क्या है पूरा मामला
मुंबई पुलिस की माने तो घटना सोमवार रात 10.45 बजे की है। घटना का स्थान शिरोली गांव के क़रीब का है। पुलिस की मानें तो घटनास्थल पर 17 महिलाएं हाईवे क्रास करने की कोशिश कर रही थीं। तभी पुणे की ओर से आ रही तेज़ रफ़्तार गाड़ी महिलाओं के काफ़िले से जा टकराई। घटना को देखते हुए एसयूवी गाड़ी के ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड बढ़ाते हुए यू-टर्न लिया और वापस पुणे की ओर गाड़ी ले गया।
5 महिलाओं की मौत, तीन की हालत गंभीर
इस सड़क हादसे में 2 महिलाओं की मौक़े पर ही मौत हो गई और तीन महिलाओं ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। ख़बर के मुताबिक़ तीन महिलाएं और हैं जिनकी स्थिति गंभीर है। पुलिस ने घटना को देखते हुए एसयूवी ड्राइवर के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर दिया है। फिलहाल अज्ञात कार ड्राइवर फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिलाओं का मैरिज हॉल में कैटरिंग का था काम
ये पूरी घटना नासिक-पुणें हाईवे पर हुई है। जो महिलाएं इस घटना में शामिल थी वो पुणे शहर से आईं थी। हाईवे के दूसरी ओर मैरिज हॉल है। इन महिलाओं ने इस ही मैरिज हॉल में कैटरिंग का काम संभाला था। इसी सिलसिले में ये महिलाएं सड़क पार कर रही थी जिस दौरान उनसे एक एसयूवी टकरा गई। घटना के अनुसार महिलाएं अपना काम ख़त्म कर घर की ओर लौट रही थीं। ये महिलाएं पुणे की बस से खरपुड़ी फाटा नामक जगह पर उतरी थीं। बता दें एसयूवी गाड़ी एक तरह की कार होती है जो बड़े आकार की होती है। इसकी कई ख़ासियत होती है जिसमें एक है इसका ऑफ़-रोडिंग व्हीकल होना।