New Update
/hindi/media/post_banners/N5ZCElphQDDFw36qSRIL.jpg)
ये सिर्फ 18 साल की थीं जब ये 6 महीने के बच्चे के सड़क पर आ गयी थीं। इनके परिवार वालों ने और हस्बैंड ने इनको छोड़ दिया था। ये अब केरल के वरकाला पुलिस स्टेशन में सुब इंस्पेक्टर बन गयी हैं।
कैसे आयी एनी शिवा की कहानी सबके सामने ?
केरल पुलिस ने ट्वीट किया था कि " एनी शिवा कैसे एक मन की शक्ति और कॉन्फिडेंस की रोल मॉडल हैं। ये सिर्फ 18 साल की थीं जब ये 6 महीने के बच्चे के सड़क पर आ गयी थीं। इनके परिवार वालों ने और हस्बैंड ने इनको छोड़ दिया था। ये अब केरल के वरकाला पुलिस स्टेशन में सब इंस्पेक्टर बन गयी हैं। "
एनी शिवा का इंस्पेक्टर बनने को लेकर क्या कहना है ?
एनी शिवा ने कहा कि उनको कुछ दिनों पहले पता लगा कि उनकी पोस्टिंग वरकाला पुलिस स्टेशन में हो गयी है। इन्होंने कहा कि इसी जगह पर मेने बहुत बुरे दिन देखे हैं और आंसू बहाये हैं मेरे छोटे से बच्चे के साथ। मुझे उस वक़्त सपोर्ट करने के लिए कोई भी नहीं था और मेरे ये सारे दिन अकेले बिताए हैं।
कैसी रही एनी शिवा की कहानी ?
एनी ने बताया कि इन्होंने कई छोटे छोटे काम कर के देखे जैसे कि आइस क्रीम बेचना या लेमन सोडा बेचना लेकिन सब बंद होता गया और कुछ भी काम नहीं आया। तभी इन्हें एक आदमी ने सलाह दी और फाइनेंसियल सपोर्ट दिया पुलिस की तैयारी करने के लिए। एनी KNM कॉलेज के फर्स्ट ईयर में थीं जब इन्होंने अपने पेरेंट्स के खिलाफ जाकर शादी करली थी।
जब इनका बच्चा हुआ इनके पति ने इन्हें छोड़ दिया। जब इन्होंने अपने घर जाने की कोशिश की तब इनके घर वालों ने इनको एक्सेप्ट नहीं किया। इसके बाद ये अपनी दादी के साथ एक झोपडी में रहने लगी और कुछ न कुछ काम की तलाश में घूमती रहीं।