/hindi/media/media_files/2025/02/17/5oFoKhvv9VOe4rWM9yN7.png)
Image Credit X (PTI)
New Delhi Railway Station Stampede: शनिवार यानी 15 फरवरी, 2025 की रात को 9:26 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई जिसमें 18 लोगों ने अपनी जान गवा दी। इनमें 14 महिलाएं, 4 पुरुष और 2 बच्चे शामिल थे। इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं। घटना से प्रभावित हुए लोगों को RML अस्पताल लिजाया गया। यह हादसा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 13, 14 और 15 नंबर पर हुआ। चलिए सभी जरूरी बातें जानते हैं-
PHOTO | Several people were injured while fatalities are also feared after a stampede-like situation broke out at New Delhi Railway station late on Saturday evening, triggering a chaos on platform numbers 14 and 15.#NewDelhi #NewDelhiRailwaystation pic.twitter.com/r2yMVEeTT1
— Press Trust of India (@PTI_News) February 15, 2025
नई दिल्ली रेल्वे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बीच बच्चे के साथ महिला कांस्टेबल ड्यूटी पर डटी, जानें घटना से जुड़ी डिटेल्स
Indian Express के अनुसार, शनिवार को हुई भगदड़ के बाद रेलवे पुलिस बल की अधिकारी प्लेटफॉर्म 16 पर अपनी 1 साल की बच्ची के साथ ड्यूटी पर डटी रही। इसका नाम रीना है।
🚉 With her 1-year-old in her arms, Rina, a Railway Police Force officer, stood on duty at Platform 16 of New Delhi Railway Station—where a day ago, 18 people lost their lives in a deadly stampede.
— The Indian Express (@IndianExpress) February 16, 2025
The New Delhi Railway Station remained packed with travellers rushing to board… pic.twitter.com/G8QxF4wBGX
भगदड़ क्यों हुई?
शनिवार को नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर भगदड़ हो जाती है जिसमें कई लोगों की जान भी चली गई। दरअसल, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने के लिए शाम से ही लोग आने लगे। PTI के अनुसार, इस दौरान दो ट्रेनें स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस में देरी हो जाती है। इस कारण यात्रियों की भीड़ जमा हो गई। स्टेशन के प्लेटफार्म 14 पर मगध एक्सप्रेस और प्लेटफार्म 15 पर क्रांति एक्सप्रेस पहुंचती है।
प्लेटफॉर्म पर भ्रम की तब पैदा हो गई जब यात्री प्रयागराज एक्सप्रेस और प्रयागराज स्पेशल में कंफ्यूज हो गई। ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई, खासकर प्रयागराज स्पेशल ट्रेन की घोषणा के कारण एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर भीड़ उमड़ पड़ी। प्रयागराज एक्सप्रेस पहले से ही प्लेटफार्म 14 पर थी। वही प्रयागराज स्पेशल प्लेटफार्म नंबर 16 पर पहुंच रही थी। इसकी अनाउंसमेंट के कारण यात्रियों में कंफ्यूजन हो गई और सभी प्लेटफार्म नंबर 14 के यात्री प्लेटफार्म नंबर 16 की तरफ भागने लगे क्योंकि उन्हें लगा कि उनकी ट्रेन इस प्लेटफार्म पर आने वाली है। इस कारण और भगदड़ शुरू हो गई।
इसके साथ एक स्पेशल ट्रेन की घोषणा और हर घंटे 1,500 से अधिक सामान्य टिकटों की बिक्री हो रही थी जिसने भीड़ को और बढ़ा दिया। इससे यात्रियों के प्लेटफॉर्म 14 से 16 पर जाने पर अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई।
PTI INFOGRAPHICS | New Delhi Railway Station Stampede: Timeline and details of the tragic incident that claimed 18 lives on Feb 15. (n/1) pic.twitter.com/KrDJipO8E8
— Press Trust of India (@PTI_News) February 16, 2025
चश्मदीदों ने क्या कहा?
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बारे में चश्मदीद ने बताया, "भीड़ हद से ज़्यादा थी, लोग (फुटओवर) ब्रिज पर जमा थे... इतनी बड़ी भीड़ की उम्मीद नहीं थी। मैंने रेलवे स्टेशन पर इतनी बड़ी भीड़ पहले कभी नहीं देखी, त्योहारों के दौरान भी नहीं। प्रशासन के लोग और NDRF के जवान भी वहाँ मौजूद थे, लेकिन जब भीड़ हद से ज़्यादा हो गई, तो उन्हें नियंत्रित करना संभव नहीं था..."
#WATCH | Stampede at New Delhi railway station | An eyewitness says, "The crowd was beyond the limit, people were gathered at the (foot over) bridge... Such a huge crowd wasn't expected. I have never seen such a massive crowd at the railway station, even during the festivals.… pic.twitter.com/Ht6xJjNPpc
— ANI (@ANI) February 16, 2025
एक चश्मदीद और जीवित बचे गुप्तेश्वर यादव कहते हैं, "...मेरी पत्नी लापता है। मैंने उसे आखिरी बार कल रात 8:30-9 बजे देखा था। मैं एलएनजेपी अस्पताल और लेडी हार्डिंग अस्पताल गया था। मैंने पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है..."
#WATCH | New Delhi Railway Station stampede: An eyewitness and survivor, Gupteshwar Yadav says "...My wife is missing. The last time I saw her was yesterday at around 8:30-9 PM. I went to LNJP Hospital and Lady Hardinge Hospital. I have also filed a complaint at the police… pic.twitter.com/DjQpSFq24x
— ANI (@ANI) February 16, 2025
एलएनजेपी अस्पताल की कर्मचारी गीता कहती हैं, "... रात 10 बजे से ही यहां घायलों और शवों को लाया जाने लगा। 15 शव और 10-12 घायल लाए गए... मृतकों में तीन बच्चे भी थे..."
#WATCH | New Delhi Railway Station Stampede | Delhi: Geeta, a worker at LNJP Hospital, says, "... Injured and dead bodies were brought here to the hospital from 10 pm onwards. 15 dead bodies and 10-12 injured were brought... There were three children among the dead..." pic.twitter.com/IRLVmQKcn6
— ANI (@ANI) February 16, 2025
एक चश्मदीद तुषार कहते हैं, "जब मैं प्लेटफॉर्म पर गया तो देखा कि वहां बहुत भीड़ थी। अचानक मैंने देखा कि लोग बेहोश होकर सीढ़ियों से गिर रहे थे। वहां एक आदमी था जिसकी पत्नी और बेटी बेहोश पड़ी थीं। हम उसकी बेटी को लेकर नजदीकी अस्पताल गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया, लेकिन हमने उसके पिता को इसकी सूचना नहीं दी। बाद में उसे एलएनजेपी रेफर कर दिया गया...हम उसका शव लेकर अस्पताल पहुंचे..."
#WATCH | New Delhi Railway Station stampede: An eyewitness Tushar says "When I went to the platform, I saw there was a huge crowd. Suddenly, I saw people fainting and falling from the stairs. There was a man whose wife and daughter were lying unconscious. We took his daughter to… pic.twitter.com/8E8xjV1Ceq
— ANI (@ANI) February 16, 2025
एलएनजेपी अस्पताल के शवगृह में अपने रिश्तेदार का शव लेने पहुंची मृतक की रिश्तेदार पूनम देवी ANI से कहती हैं, "अचानक घोषणा हुई कि ट्रेन प्लेटफॉर्म 14 पर आने वाली है। लोग भागने लगे और भगदड़ मच गई... मुझे सूचना मिली कि शव यहां रखे गए हैं इसलिए मैं अपने रिश्तेदार का शव लेने यहां आई हूं... हम छपरा, बिहार जा रहे थे... मुझे अपनी ट्रेन टिकट के बारे में कुछ पता नहीं है और न ही मुझे पता है कि मुझे किस ट्रेन में सवार होना था।"
#WATCH | New Delhi Railway Station Stampede | Poonam Devi, a relative of a deceased, arrives at LNJP Hospital mortuary to receive the body of her relative, says, "There was suddenly an announcement that the train will be coming on platform 14. People started running, and there… pic.twitter.com/IAJ5a3JrI1
— ANI (@ANI) February 16, 2025
मृतकों के परिवार को मुआवजा
भारतीय रेलवे ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री ने जताया दुःख
Distressed by the stampede at New Delhi Railway Station. My thoughts are with all those who have lost their loved ones. I pray that the injured have a speedy recovery. The authorities are assisting all those who have been affected by this stampede.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 15, 2025